गट्टासिल्ली कबडडी प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी एवं क्षेत्रीय विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव...अलबरस कबडडी दल दुर्ग बने प्रतियोगिता के प्रथम विजेता

गट्टासिल्ली कबडडी प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी एवं क्षेत्रीय विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव...अलबरस कबडडी दल दुर्ग बने प्रतियोगिता के प्रथम विजेता

नगरी/दुगली

जिले के गौरव ग्राम गट्टासिल्ली में दिपावली की पावन पर्व की अवसर पर नवयुवक परिषद गट्टासिल्ली व ग्रामवासियों की सहयोग से शानदार शुभारंभ के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।इस दौरान आयोजक समिति प्रमुख मो.जावेद मेमन ने बताया गट्टासिल्ली के कबडडी प्रतियोगिता 2021 का आयोजन निरंतर 58 वाँ.बरस है।प्रतियोगिता के संस्थापक ओमप्रकाश मिश्रा थे।साल 1963 में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन की परंपरा की पहली दफा शुरुआत हुई थी इस साल प्रतियोगिता में धमतरी समेत छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया।वहीं समापन एवं ईनाम वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मनोज मंडावी,भानुप्रतापपुर विधायक,उपाध्यक्ष छ.ग.विधानसभा थे अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव उपा.मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छ.ग. ने की,विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक अंम्बिका मरकाम उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग.,किर्ती नेताम जनपद सदस्य गट्टासिल्ली,अमिता रामकुमार सामरत सरपंच गट्टासिल्ली,रामप्रसाद मरकाम आदिवासी समाज प्रमुख,नंदलाल सामरथ,कैलाश प्रजापति, भूषण साहू,अखिलेश दुबे,महेश गोटा,रोहित मरकाम,घाँसीराम सोरी, ईश्वरी कोर्राम,प्रेमसिंह सलाम,विष्णु वट्टी रहे।प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने शानदार कबड्डी की खेल दिखाए।पूरे प्रतियोगिता में ग्रामीणों को खिलाड़ियों का भाईचारा देखने को मिला प्रतियोगिता में फायनल मैच में आलबरस कबड्डी दल दुर्ग ने धमतरी के उड़ेना छाती को पराजित कर जीत हासिल किया।दुसरे स्थान पर उड़ेना, तीसरे स्थान पर दिनकरपुर दुगली,और चौंथे स्थान पर पाईकभांटा सिहावा रहे।समिति व्दारा प्रथम विजेता टीम को 25021,व्दितीय को15021,तृतीय को 7021,चतुर्थ को 5021 नगद राशि से अतिथियों के हाँथों सम्मानित किया।वहीं समापन के दौरान मुख्यतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी प्रतियोगिता की आयोजन से प्रभावित होकर कबड्डी मैदान के लिए नेट प्रदाय की घोषणा किए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक डाँ लक्ष्मी ध्रुव ने नगर परिषद को अपने जनसंपर्क राशि से 15000,और बालमंडली बजरंग चौंक गट्टासिल्ली को 10000 राशि प्रदान करने की घोषणा की और ग्रामवासियों को बहुत शानदार तरिके से खेल आयोजन करने के लिए और दिप़ों की महापर्व दिपावली की क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता की आयोजन में मो.जावेद मेमन,अनवर सिद्दिकी,नटवर नेताम,देवनारायण मेश्राम, संजय शांडिल्य,मो.कय्युम मेमन,संतोष नेताम,राजेश नेताम,सुनील मंडावी, महेश निर्मलकर,गुलशन मंडावी,इंदल वट्टी,शिवप्रसाद नेताम,नंदलाल सामरथ,नकुलसिंह नेताम,मो.यूसुफ मेमन,सुमेरसिंह नेताम,श्याम सिंह नेताम,ताराबाई मंडावी, अमृतबाई मरकाम, कमलेश मिश्रा,पुनीत गुप्ता,सीताराम चौहान,ओंकार सिंह प्रजापति,अखिलेश प्रजापति,कमलेश सिन्हा, हरिराम मरकाम,नोहरसिंह नेताम,प्रेमलाल मरकाम का विशेष योगदान रहा।