आगामी विधानसभा चुनाव को देखेते हुए एसडीएम शशि चौधरी ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ संवेदनशील मतदान केन्द्रो एवं सीमावर्ती क्षेत्रो का निरक्षण किए




बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अनुभाग के संवेदनशील मतदान केंद्र एवं सीमावर्ती क्षेत्रो में एसडीएम शशि चौधरी के साथ पुलिस अधिकारी एसडीओपी अभिषेक झा , तहसीलदार राजीव जेम्स कुजूर , नायब तहसीलदार राहुल केसरी एवं बलंगी चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ ने संवेदनशील मतदान केंद्र कर्री , बलंगी (क), बलंगी (ख), गोबरदहा , जोगियानी, गुडरु , आसनडीह, तोरफा, रघुनाथनगर -1 , रघुनाथनगर -2 एवं रामेशपुर का दौरा कर निरक्षण किए ।
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उसके तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश पर सभी प्रशासनिक अधिकारी एलर्ट मुड पर है। जिसके कारण राजस्व टीम एवं पुलिस टीम एक साथ दौरा का सीमावर्ती क्षेत्रो का जायजा लिया ।
ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ प्रदेश का जिला बलरामपुर तीन प्रदेशो में से झारखण्ड , उत्तरप्रदेश एवं मध्य प्रदेश का सिमा प्रारंभ होता है और जिसमें दो प्रदेश उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य की सिमा बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अनुभाग के सिमा से प्रारंभ होता है ।
इसलिए आज वाड्रफनगर प्रशासनिक अधिकारियो छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम गाँव का दौरा कर संवेदनशील मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किए ।