सौरभ गोटा को डाक्टर की डिग्री हासिल करने पर सामाजिक जनों ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं..2018 में बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में चयनित हुए थे..




बगरुमनाला सरपंच एवं समाजसेवी महेश गोटा के सुपूत्र हैं...
धमतरी..जिले के नगरी विकासखण्ड के ग्राम बगरुमनाला निवासी सौरभ गोटा ने स्व.बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से डाक्टर की डिग्री हासिल किया है।उक्त उपाधि से आदिवासी समाज गौरवांवित महसूस कर रहा है।सौरभ गोटा बचपन से ही होनहार विद्यार्थी रहे हैं प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्तर से पढ़ाई पूरी करने के बाद आदर्श स्कूल फरसगांव फिर प्रयास विद्यालय रायपुर से पढ़ाई पूरी कर 2018 में मेडिकल कालेज जगदलपुर में चयनित होकर कम उम्र में ही डाक्टर की डिग्री हासिल करने के लिए सौरभ गोटा की उज्जवल भविष्य की कामना गोड़वाना समाज तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,छेद प्रसाद कौशिल तहसील अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज नगरी, उमेश देव तहसील अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी,जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव सर्व आदिवासी समाज धमतरी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी,जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार साक्षी,नरेश छेदैय्या,हरख मंडावी, डोमार सिंह ध्रुव,ईश्वर मंडावी,जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी,जयसिंह सोरी,शत्रुघन साक्षी,हेमंत तुमरेटी,संतोष कुंजाम,अरविंद नेताम,मोहन मरकाम,राजू सोम,नरसिंह मरकाम,श्यामाचरण मंडावी,फलेन्द्र मंडावी,नीलू छेदैय्या,संत कुमार नेताम सहित क्षेत्र के सामाजिक जनों ने सौरभ गोटा और गोटा परिवार को सादर शुभकामनाएं दी हैं।