CG:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में....बेमेतरा पुलिस के द्वारा "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत छात्र- छात्राओं को किया गया जागरूक

CG:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में....बेमेतरा पुलिस के द्वारा
CG:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में....बेमेतरा पुलिस के द्वारा "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत छात्र- छात्राओं को किया गया जागरूक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:मुख्यमंत्री के मंशा अनुसार महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए "अभिव्यक्ति"  ऐप  एवं "हमर बेटी हमर मान" के तहत पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री आई. कल्याण ऐलिसेला  (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा बेमेतरा जिले में "हमर बेटी हमर मान" के  माध्यम से "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 का व्यापक प्रचार -  प्रसार किया जा रहा हैं।इसी कडी में थाना बेरला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमी में  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा टीम बेमेतरा की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे के द्वारा प्राचार्य /व्याख्याता/शिक्षक/शिक्षिकाओ की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। "हमर बेटी हमर मान" के तहत छात्र-छात्राओं को गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके  रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।  साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

           इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के प्राचार्य पी.डी. मानिकपुरी, शासकीय पॉलिटेक्निक बेरला से कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक कुंदन प्रसाद साहू, देवांगन सर एवं अन्य व्याख्याता/शिक्षक/शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे।