CG लापरवाही:देवरबीजा हायर सेकंडरी स्कूल प्रयोगशाला टेस्ट ट्यूब मिला शमशान घाट मे

CG लापरवाही:देवरबीजा हायर सेकंडरी स्कूल प्रयोगशाला टेस्ट ट्यूब मिला शमशान घाट मे

संजूजैन:7000885784

अब तक मुर्दों को ही शमशान जाते देखा गया लेकिन शासकीय टेस्ट ट्यूब की पहली बार शमशान यात्रा

प्राचार्य का गैर जिम्मेदाराना बयान प्रयोगशाला किसके चार्ज में नही पता

जिला प्रशासन की नरम रवैया से विद्यालयों के कई प्रमुख हुए लापरवाह


बेमेतरा:बेमेतरा जिले के प्रतिष्ठित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिले के मध्य में स्थित है गत दिनों अपनी कुछ न कुछ हरकतों से सुर्खियों में रहती है  गत दिनों बच्चों से गलत तरीके से फीस का मामला भी मीडिया में प्रकाशित हुवा था जिले के आला अधिकारी कई विद्यालयो के संस्था प्रमुखों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी का बयान देकर औपचारिकता निभा ऐसे मामलों पर कोई कार्यवाही नही करते,जिसका नतीजा एक बड़ी लापरवाही देवरबीजा हायर सेकेंडरी स्कूल में देखने मिल रहा है आए दिन कुछ न कुछ लापरवाही का मामला इस विद्यालय से तो मिलता रहता है लेकिन एक बहुत बड़ी लापरवाही आज सामने आया है जिसमे  विद्यालय का विज्ञान प्रैक्टिकल में  उपयोग आने वाला ब्रैंड न्यू बायो कास्टिक टेस्ट ट्यूब बेतरतीब बिखरा हुआ देवरबीजा श्मशान घाट में पाया गया है जो एक गंभीर मामला है,विद्यालय के प्राचार्य से इस संबंध में पतासाजी करने पर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना कथन सामने आया उनके द्वारा कहा गया कि *पता नही मैं नही जानता प्रयोगशाला विभाग की जिम्मेदारी किसकी है* और टेस्ट ट्यूब शमशान घाट कैसे पहुचा जब संस्था प्रमुख को ही ये नही पता प्रयोगशाला किनके चार्ज मे है तो ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी को जिला प्रशासन प्राचार्य जैसे जिम्मेदार पद पर बिठा रखे है
=====