श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण के लिए बस्तर के युवाओं को आना होगा - नवनीत चांद

श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण के लिए बस्तर के युवाओं को आना होगा - नवनीत चांद
श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण के लिए बस्तर के युवाओं को आना होगा - नवनीत चांद

श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण के लिए बस्तर के युवाओं को आना होगा - नवनीत चांद

छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बने  बस्तर के युवा आइकॉन नवनीत चांद

जगदलपुर । छात्र सद्भावना एकता दिवस ओबीसी सामान्य वर्ग के छात्रावास में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद शामिल हुए ।

वहीं इस दौरान   माही सोनी डेनिस राज ओम मरकाम एवं छात्रावास के सम्मानीय छात्र  उपस्थित थे। हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम में पहले परंपरागत रूप से मुख्य अतिथि के रूप में नवनीत चांद एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर बस्तर के युवा आइकॉन बनते नवनीत चांद को सुनने युवा छात्रों में उत्सुकता दिखी ।

चांद ने कहा कि श्रेष्ठ  बस्तर के युवाओं को आगे आना होगा उन्होंने कहा कि बस्तर में उत्पन्न रोजगार एवं अन्य मौलिक अधिकार के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा मिलकर संघर्ष करने एवं मिलकर साथ चलने से ही बस्तर में विकास संभव होगा और तभी बस्तर श्रेष्ठ बनने की ओर अग्रसर होगा।