CG:पूर्व मंत्री दयालदास बघेल सहित समर्थकों ने किया मंत्री मोहम्मद अकबर व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विरोध प्रदर्शन,और किये पुतला दहन




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व भगवा ध्वज का सम्मान पर कूदने पर हिन्दू शेर दुर्गेश देवांगन व अन्य हिन्दू संगठनों के लोगो के ऊपर दुर्भावनावस एकतरफा कार्यवाही किया गया और कुछ हिन्दू अभी भी जेल में बंद है जिसके विरोध में इसके दोषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री महोम्मद अकबर का छत्तीसगढ़ के सभी जिले में हिन्दू संगठनों व भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी जिलों में बूथों में व ग्राम में विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया इसी तरम्यान पूर्व मंत्री दयालदास बघेल व भाजपा नेताओं के द्वारा संबलपुर व मारो में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें युवाओ के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार व कवर्धा विधायक व मंत्री अकबर पर तंज कसते हुआ कहा कि कवर्धा का घटना दुःखद है भगवा ध्वज का अपमान करना और अपमान करने वाले को संरक्षण प्रदान करना और सम्मान में कूदने वालो पर एकतरफा लाठीचार्ज करवाना फर्जी एफआईआर करवाना मंत्री मोहम्मद अकबर का जाती प्रेम व कौमी सपोर्ट को दर्शाता है और उसको संरक्षण प्रदान करना कांग्रेस की भावना को दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हिन्दुओ पर क्या भावना रखती है इसका जवाब छत्तीसगढ़ की जनता जरूर देगी कह कर भूपेश बघेल व मोहम्मद अकबर मुर्दाबाद का नारा लगाया गया जिसमें जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल , जिला उपाध्यक्ष भाजपा टार्जन साहू , प्रकोष्ठ सहसंयोजक मनीष चौबे ,भाजपा मंडल अध्यक्ष परस वर्मा, महामंत्री दिनेश सोनी, राजकुमार यादव, लालन यादव, विष्णु कोसले, सुनील वर्मा, मस्तराम वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, सोनसाय वर्मा , देवेंद्र राजपूत, भोला गेंड्रे, धनंजय राजपूत, बद्री वर्मा, भोपसिंह, विपत वर्मा, शिवनारायण, अश्विनी, बैसाखू, तिहारु, दगड़ू, अनिल बंजारे, संजय गेंड्रे, राजेश सोनी,कुमार साहू, प्रमोद कुर्रे, हरि वर्मा, मदन वर्मा, पुनीत वर्मा, अरुण साहू, जनार्दन ठाकुर, यशु श्रीवास व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें