CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर ग्राम बैजी में तहसीलदार के गाड़ी को सामने से ट्रक ने मारी ठोकर....बाल-बाल बचे सहासपुर लोहारा तहसीलदार व चालक..सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला

CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर ग्राम बैजी में तहसीलदार के गाड़ी को सामने से ट्रक ने मारी ठोकर....बाल-बाल बचे सहासपुर लोहारा तहसीलदार व चालक..सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा जिले में इन दिनों तेज रफ्तार में दौड़ रही है गाडिय़ा,रफ्तार कम होने का नाम ही नही ले रहा है

ऐसा ही एक मामला ग्राम बैजी का बेमेतरा सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम गर्रा टोल नाका के पास का है जहां तहसीलदार सहसपुर लोहारा रूपेंद्र पिंडो ,चालक कमलचंद साहु  अपने सरकारी वाहन सीजी 02, 7608 से न्यायिक कार्य के लिए हाई कोर्ट बिलासपुर जा रहे थे...उसी दौरान सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 08 एके 9571 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज चलाते हुए सरकारी वाहन को ठोकर मार दी.... जिससे सरकारी वाहन सूमो गोल्ड का सामने का एकहिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया....वही ड्राइवर और तहसीलदार बाल बाल बचे.... जिस पर प्रार्थी तहसीलदार की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है