छत्तीसगढ़ बंगाली समाज प्रदेश प्रबंधन कमेटी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन बस्तर प्रवास के दौरान समाज के मांग पत्र और ज्ञापन पत्र सौंपा गया




जगदलपुर। आज दिनांक 26 जनवरी 2022, दिन- बुधवार, छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल प्रदेश महासचिव नारायण दास ,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री नव जीत हालदार, समाज के प्रतिनिधि राजेश शाह, श्रीमती अनीमा अधिकारी ,वरिष्ठ समाजसेवी फरसगांव कोंडागांव से आदरणीय रवि घोष दादा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का मांग पत्र एवं ज्ञापन पत्र माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन को सौजन्य से भेंट कर सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का मांग पत्र में यह लेख है :------
(01) कांकेर जिले के मिनी बंगाल पखांजूर को जिला घोषित किया जाए।
(02) छत्तीसगढ़ के बंगाली बाहुल्य क्षेत्र में एक विषय बांग्ला पढ़ाया जाने का और बांग्ला शिक्षक का मांग किया गया है।
(03) छत्तीसगढ़ राज्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस 23 जनवरी जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष में राज्य स्तरीय अवकाश घोषित किया जाए।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रतिनिधि मंडल बस्तर सांसद माननीय दीपक वैज जी, माननीय संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक आदरणीय रेख चंद जैन जी छत्तीसगढ़ शासन श्रीमान बस्तर कमांडेंट पुलिस शशि मोहन सिंह जी भी समाज के पदाधिकारी गण सौजन्य से भेंट किए।
प्रति ,
प्रांतीय संपादक /संपादक/ संवाददाता /पत्रकार महोदय
बस्तर संभाग/ रायपुर संभाग/ सरगुजा संभाग को व्हाट्सएप के जरिए प्रेषित किया जाता है प्रेस रिपोर्ट जारी करने की कृपा करें धन्यवाद जय हो
प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल छत्तीसगढ़ बंगाली समाज मोबाइल नंबर-7000384844 नंबर पर अपना विचार का मंथन कर सकते हैं धन्यवाद जय