जिला स्तरीय खेल चयन ट्रायल में 120 स्कूली बच्चों ने लिया भाग, 63 हुए चयनित




सुकमा - जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में गत दिवस मिनी स्टेडियम सुकमा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों का जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन लोक शिक्षण विभाग सुकमा के द्वारा किया गया। जिसमें जिला से कुल 120 बच्चों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
खेल चयन ट्रायल पूर्व माध्यमिक स्तर एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक स्तर के खेलों में 10 बालिका एवं 19 बालक तथा उच्च माध्यमिक स्तर के खेलों में 06 बालिका एवं 28 बालक कुल 63 छात्र छात्राओं का चयन हुआ। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद, जिला खेल अधिकारी श्री विरुपाक्ष पुराणिक, प्राचार्य शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सुकमा श्रीमती ट्रिजा दास ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खेल चयन ट्रायल में सुश्री पिंकी सिंह PTI, श्रीमती योगिता नायक PTI, शिक्षक धीरू मांझी, मुकेश कश्यप व शिक्षिका ज्योति दास सहित स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।