अब छात्रो के one click से उनकी समस्याओं का निराकरण होगा।




नयाभारत सितेश सिरदार:–राजीव गांधी जी के सपना डिजिटल भारत को संकल्प के रूप में एनएसयूआई सरगुजा ने लांच किया अपना Official Android app देश का पहला जिला जहाँ NSUI का एप्प है Google प्ले स्टोर में जाकर NSUI surguja सर्च कर इस एप्प को डाउनलोड कर साकते है छात्रो के समस्त समस्याओं का निराकरण होगा जैसे:-
1.इस एप्प के माध्यम से छात्र अपनी समस्याओं को ऑडियो वीडियो के माध्यम से भेज सकते है।
2.रक्त दान महादान के कर्यक्रम को इस एप्प से संचालित हो दानदाता इस एप्प में रेजिस्ट्रेशन कर साकते है ओर ब्लड ग्रुप वाइज लिस्ट मिलेगा।
3.विश्वविद्यालय के सूचना पटल पर सारी जानकारी अधिसूचना इस एप्प में रहेगा।4
.महाविद्यालय वार वालंटियर की सूची ताकि जो छात्र जिस महाविद्यालय का है उस महाविद्यालय में NSUI का कौन साथी है उसका नाम डिटेल इस एप्प में है।
निश्चित ही इससे छात्रो को बहोत मदद मिलेगी और भी कई फीचर इसमें दिए गए है आज एनएसयूआई सरगुजा ने राजीव भवन में NSUI SURGUJA official App लांच किया