बाँकीमोंगरा क्षेत्र में बंद खदान से कबाड़ चोरी करते,चारपहिया मालवाहक सहित कबाड़ चोर को बाँकी पुलिस ने दबोचा,खदान के सुरक्षा विभाग की भी रही अहम भूमिका,पढ़े पूरी खबर....



नया भारत कोरबा 02जनवरी2022 कोरबा में इन दिनों डीज़ल चोर एवं कबाड़ चोरो के हौसले सातवें आसमान पर है। इन चोरों के पहुँच से ना तो जिले के बंद पड़े एस.ई.सी.एल की खदाने दूर ना है ना ही सरकारी वाहनों के डीज़ल टंकी,इनके हिम्मत को इतने में ही समझिये की जो
ट्रैन से डीज़ल चोरी कर सकते है वो क्या नही कर सकते।
जिले में जब से नये कप्तान भोजराम पटेल ने कमान संभाला है,तब से ऐसी गतिविधयों पर लगाम लगाने के लिये सभी थाना चौकियों को विशेष निर्देश दिये है। निर्देशों का पालन करते हुये कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, दर्री नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के मार्गदर्शन में सभी थाना चौकियों के क्षेत्रांतर्गत प्रयास किया जा रहा है कि इन चोरों पर लगाम लगाया जा सके।
बाँकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे को मुखबीर के मार्फ़त जानकरी मिली कि बाँकीमोंगरा के बंद पड़े secl खदान 5-6 नंबर में कुछ लोग बाउंड्रीवाल को लांघकर,खदान के अंदर घुस गये है,खदान में लगे लोहे के एंगल, गर्डन,चैनल आदि को काटकर ले जाने की तैयारी में लगे हुये है।
सूचना प्राप्त के बाद secl बांकीमोंगरा के मैनेजर रामेंद्र सिंह ,सुरक्षा निरीक्षक आर.के.गोंड, उप. निरीक्षक विजय देवडा,सुरक्षा अधिकारी नवधा केंवट व अरविन्द कुमार के साथ बाँकी पुलिस की टीम गठित कर घेराबंदी किया गया, मौके पर पुलिस टीम एवं सुरक्षा अधिकारियों को देखकर आरोपी चारपहिया मालवाहक टाटा जेनॉन योद्धा कं. CG10AH8170 व मारूती की ecco वाहन कं.CG12 BB 5648 में भागने लगे, जिनका पीछा करने पर आरोपी सोहन मसीह पिकअप वाहन में भरे चोरी के लोहा स्क्रैप कुल वजनी 4-5 टन कुल कीमती करीबन 1,12,000 रू को पकड़ा गया। प्रश्न ये भी है क्या केवल 01 अकेला अपराधी ही इतने बड़े काम को अंजाम देने पहुँचा था..?
आरोपी सोहन लाल मसीह पिता रतन लाल मसीह उम्र 41 साल साकिन कुदरीपारा बाँकीमोंगरा कोरबा के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त मालवाहक टाटा जेनॉन योद्धा व लोहे का स्क्रेब जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में बाँकीमोंगरा थाना प्रभारी, प्र.आरक्षक मुकेश सिंह,आरक्षक रामगोपाल साहू, आरक्षक गोपाला महानंद एवं secl के मैनेजर रामेंद्र सिंह,सुरक्षा निरीक्षक आर.के.गोंड, सुरक्षा उप निरीक्षक विजय देवडा,सुरक्षा अधिकारी नवधा केंवट व अरविन्द कुमार थे।
देखने वाली बात होगी कि इस पुलिसिया कार्यवाही के बाद कबाड़ चोरों पर कितना और कब तक असर होगा।