जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा बस्तर की हल्बी कॉमेडी फीचर फिल्म के प्रीमियर शो के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ बढ़ी संख्या में पहुंचे शहर के निजी छबिगृह में......




नगर के अनुपमा छबिगृह में पहुंचे समस्त अतिथियों का आकृति फ़िल्म परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया गरिमामय स्वागत.....
जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा व महापौर सफीरा साहू सहित कांग्रेस परिवार के सभी सदस्यों ने फ़िल्म के निर्माता एवं उनकी पूरी टीम व फ़िल्म में भूमिका निभाने वाले स्थानीय कलाकारों को अग्रिम बधाई व शुभकामना दी.....
जगदलपुर। आकृति फिल्म परिवार की प्रस्तुति हल्बी कॉमेडी फ़ीचर फिल्म "गुरु जी घरे आसे" भाग 1 प्रीमियर शो के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव शर्मा व महापौर सफीरा साहू सहित जनप्रतिनिधिगण व पदाधिकारी बढ़ी सँख्या में जगदलपुर शहर के अनुपमा छबिगृह में पहुँचे, जहां आकृति फ़िल्म परिवार द्वारा सभी अतिथियों का गरिमामय स्वागत किया।
अतिथियों ने फ़िल्म के निर्माता व उनकी पूरी टीम सहित फ़िल्म में भूमिका निभाने वाले सभी स्थानीय साथी कलाकारों से प्रत्यक्ष भेंट मुलाकात व हौशला अफ़ज़ाई कर इसकी सफलता की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।