CG:रवेली मल्दा में अवैध शराब102 पौवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार... थाना नांदघाट क्षेत्र का मामला... आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा एवं टीम की कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सी आर साहू के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा रवेली मालदा मार्ग ,थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा में आरोपी नरोत्तम साहु को संदिग्धता के आधार पर अस्थाई रूप से लगाए गए नाके पर उसकी तथा उसके दोपहिया वाहन की तलाशी ली गई, मौके पर आरोपी के कब्जे वाली कमशः102नग पाव विदेशी मदिरा गोल्डन गोवा , कुल मात्रा 18.3 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोल्डन गोवा शराब जब्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59.क के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है । उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त नवागढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा के साथ आब.उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम ,आरक्षक महेंद्र नाग मुख्य आरक्षक राकेश कुर्रे एवं वाहन चालक सत्यम सोनी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के दूरभाष नं. 9821092076 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।