अवैध शराब कार्य मे लिप्त लोगो को अब पुलिस या आबकारी का भय नही खुलेआम नगर पंचायत सहित गाव गाव बिक रही शराब...

अवैध शराब कार्य मे लिप्त लोगो को अब पुलिस या आबकारी का भय नही खुलेआम नगर पंचायत सहित गाव गाव बिक रही शराब...
अवैध शराब कार्य मे लिप्त लोगो को अब पुलिस या आबकारी का भय नही खुलेआम नगर पंचायत सहित गाव गाव बिक रही शराब...

धमतरी नगरी सिहावा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख थाना नगरी व सिहावा क्षेत्र मे इन दिनो अवैध शराब का कार्य धडल्ले से चल रहा है जहा शाम होते ही शराबियो का जमवाडा चौक चौराहे मे लग जाता है जहा बस स्टैन्ड हो या गाव मे शराबियो से महिलाऐ भी शर्मशार होते है जिनके चलते शाम को महिलाऐ चौक चौराहे से गुजरने संकोच करते है ऐसा नही पुलिस और आबकारी विभाग को मामले की जानकारी नही जो इन दिनो नगर पंचायत क्षेत्र मे व गाव की छोटी बडी पंचायतो मे भी चर्चा का विषय बना हुआ है की पुलिस और आबकारी के संरक्षण मे ही यहा शराब के कोचिये फल फूल रहे जहा कार्यवाही नही होने के चलते इनके हौसले बुलंद है और संरक्षण के चलते अब शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होने से आम ग्रामीण मायूस है...

    जब राज्य मे भाजपा की रमन सरकार सत्ता मे थी तब गाव गाव महिला कमांडो का गठन हुआ जहा गाव मे महिलाऐ शाम होते ही गलियो मे डंडे लेकर रेकी करती थी और जहा अवैध शराब का कार्य चलता था वहा घूस कर शराब जब्त कर बकायदा पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही कराई जाती थी तब क्षेत्र मे अवैध शराब के कार्य मे लिप्त लोगो के हौसले पस्त थे और अवैध शराब का कार्य भी ठंडे बस्ते मे चला गया मगर काग्रेस की सरकार आने के बाद महिला कमाडो भी निष्क्रीय हो गये जहा फिर से अवैध शराब का कार्य जोर पकडने लगा जो निरंतर जारी है जहा अब फिर से भाजपा की विष्णुदेव सरकार आने के बाद महिलाओ मे उम्मीद की किरण तो जागी मगर पुलिस व आबकारी विभाग के सुस्त कार्यशैली या मिलीभगत के चलते अवैध शराब का कार्य मे तेजी से बढोतरी हुई आज यही कारण है की ब्लाक मुख्यालय के बीच बस स्टैन्ड मे अवैध शराब से आम व्यवसायी परेशान है तो वही अवैध शराब मे लिप्त लोगो के भी हौसले बुलंद है जो आज निडर व बगैर खौफ के खुलेआम बस स्टैन्ड जैसे जगह मे कार्य संचालित कर रहे है वही बात करते है तो ब्लाक के सबसे बडे ग्राम पंचायत साकरा मे भी एक चौक शराब भट्टी के नाम से प्रसिद्ध है जो शाम होते ही शरिबियो का जमावाडा लग जाता है जो खुलेआम अवैध शराब का कार्य संचालित कर रहे है यही नही गाव गाव कच्ची शराब बनाने वालो मे भी अब कोई डर नही आम अवैध कार्य करने वालो मे एक धारना बन चुकी है कुछ नही होगा कोई आयेगा तो निपट लेगे और यही शब्द आज इनके बेखौफ होने का कारण है पुलिस या आबकारी सीधे अवैध कार्यो पर सक्त कार्यवाही करती तो आज इनके हौसले बुलंद नही होते...

  कार्यवाही नही होने से अब घठुला के ग्रामीणो ने उठाया बीडा गाव मे नही बनती शराब... वही सिहावा थानान्तर्गत ग्राम पंचायत घठुला मे अवैध शराब का कार्य गाव मे पैर पसार रहा था जहा ग्रामीणो द्वारा शिकायत के बाद मामूली कार्यवाही कर छोड दिया जाता था ऐसे मे अवैध शराब।मे लिप्त लोगो के हौसले बुलंद होने लगे जहा समस्त ग्रामवासियो ने गाव मे मिटिग आयोजित कर गाव को शराब मुक्त करने का निर्णय लिया व गाव मे जो भी शराब बनायेगा या व्यपार करेगा उन्हे दस हजार का फाईन उसके बाद भी करता है तो सीधे कानूनी कार्यवाही करवा कर जेल भेजने का निर्णय लिया गया तब इस,गाव मे आज शराब के नाम पर शाति कायम है...

उमाकात तिवारी सिहावा थाना प्रभारी- लगातार अनैतिक कार्यो पर कार्यवाही की जा रही है अभी एक शराब और दो जुए पर कार्यवाही किये है सिहावा पुलिस लगातार पेट्रोलिग कर दबिश दे रही जहा भी अवैध कार्य की सूचना मिलती है तुरंत कार्यवाही की जाती है और ये निरंतर जारी रहेगा