पुलिस पार्टी पर फायरिंग , डकैती व वाहनों पर आगजनी,पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने,जैसी घटनाओं में शामिल दो अलग अलग थाना क्षेत्र से तीन स्थाई वारंटी नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफतार..

पुलिस पार्टी पर फायरिंग , डकैती व  वाहनों पर आगजनी,पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने,जैसी घटनाओं में शामिल दो अलग अलग थाना क्षेत्र से तीन स्थाई वारंटी नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफतार..

*थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत 02 स्थायी वारंटी नक्सली आरोपी गिफ्तार । नक्सली आरोपी थाना कोंटा क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग , डकैती व वाहनों पर आगजनी जैसी घटनाओं में थे शामिल । . थाना कोंटा के ग्राम उसकेवाया व बेलपोच्चा के निवासी है आरोपी नक्सली । . थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोत्तागुड़ा के जंगल से हुई गिरफ्तारी । दोनों फरार नक्सली आरोपियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय सुकमा के द्वारा जारी किया गया था स्थायी गिरफ्तारी वारंट । 201 वाहिनी कोबरा व डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही ।* 

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर के मार्गदर्शन एवं श्री के . एल . ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 09.06.2021 को कोबरा 201 के कमाण्डेन्ट सौमित्र राव के दिशानिर्देशन में थाना चिंतलनार से कोबरा टूआईसी गौतम कुमार , डीसी . अभिजीत सिंह राठौर व एसी . पवन बदगुज्जर के हमराह 201 वाहिनी कोबरा व डीआरजी कमांडर सउनि . रामूराम नाग के हमराह डीआरजी एवं कैम्प नरसापुरम् से डीसी . विकास पाण्डे के हमराह 201 वाहिनी कोबरा का बल एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु मरकागुड़ा , कोत्तागुड़ा की ओर रवाना हुये थे।

 अभियान के दौरान जंगल से 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लूकने , छुपने व भागने का प्रयास कर रहे थे । जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । 

पूछताछ करने पर कमश . नाम माड़वी सन्ना उर्फ गंगा पिता हुंगा उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया साकिन ग्राम बेलपोच्चा थाना कोंटा , जिला सुकमा , 02 कवासी जोगा पिता हिडमा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन ग्राम उसकेवाया थाना कोंटा , जिला सुकमा का होना तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये । नक्सली संगठन में कार्य करना बताया जाने से दोनों आरोपियों को थाना चिंतलनार लाया गया व जिले के विभिन्न थानों से नक्सल अपराधिक रिकार्ड चेक कराया गया । जो थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.03.2021 को ग्राम सुन्नमगुड़ा व एतकल के मध्य ग्रामीण के खेती मरम्मत कार्य में लगे वाहनों पर आगजनी की घटना में शामिल थे । 

 

 

*वही वर्ष 2014 में गादीरास थाना क्षेत्र में एस्सार कपंनी के स्लैरी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल फरार स्थायी वारंटी नक्सली आरोपी गिरफ्तार । थाना गादीरास के ग्राम परिया का निवासी है आरोपी नक्सली । थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुचारास के जंगल से हुई गिरफ्तारी । फरार नक्सली आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु दिनांक 30.08.2016 को माननीय न्यायालय सुकमा के द्वारा जारी किया गया था स्थायी गिरफ्तारी वारंट । जिला पुलिस बल एवं 02 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही ।*

 

10.06.2021 को मुखबिर की सूचना पर थाना गादीरास से निरीक्षक रितेश यादव के हमराह जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ एसी . हनुमान सिंह के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवं कैम्प कोर्रा से सीआरपीएफ एसी . इम्नातेम्शु अय्यर के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम कुचारास एरिया व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे अभियान के दौरान ग्राम कुचारास के जंगल पहाड़ी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखते ही लुकने / छिपने व भागने की कोशिश कर रहा था । जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

 

 पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी जोगा पिता माड़वी पोज्जा उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम परिया , थाना गादीरास , जिला सुकमा ( छ.ग. ) का होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में जन मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया गया । नक्सली संगठन में कार्य करना बताये जाने से थाना गादीरास लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर माड़वी जोगा थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.05.2014 ग्राम परिया से उत्तर दिशा पहाड़ी पास एस्सार कपंनी के स्लैरी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने की घटना अन्य नक्सलियों के साथ शामिल होना पाया गया घटना पर

 

सभी तीनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष जारी वारंट की तामील कर जेल दाखिला किया गया।