मितानिन दिवस पर जिले के मितानिनों का हुआ सम्मान.शासन, विभाग और समुदायों के बीच की कड़ी हैं मितानिनें- श्री हरीश कवासी




*सुकमा 23 नवम्बर 2021/* जन समुदायों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुँचाने में मुख्य भागीदारी निभाने वाली मितानिनों को उनके कठिन परिश्रम और जन कल्याण के प्रति समर्पण भाव के लिए आभार। मितानिन बहनें स्वास्थ्य अमले की वह कड़ी हैं, जिनके कारण की हर ग्रामीण तक दवाईयाँ, बच्चों और माताओं तक उचित ईलाज, स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित होता है। आज मितानिन दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने मितानिनों के गली मोहल्लों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए सेवा भाव की सराहना करते हुए उनहें बधाई दी। आज किस्टाराम, भेज्जी, गोलापल्ली, कुन्ना, डब्बा जैसे जिले के दुर्गम अंदरुनी क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँच रहीं है, इसमें मितानिन बहनों की महत्वपूर्ण भुमिका रही है। श्री हरीश ने कहा कि मितानिन ही शासकीय योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग और आम जन के मध्य की मुख्य कड़ी हैं, जिनके बदौलत गांव गांव तक सभी को दवा उपलब्ध हो रही है, ईलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी मितानिन दीदियों ने बेहतर कार्य किए हैं, जिसके वजह से सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके में कोरोना रोकथाम में कारगर साबित हुआ है।
*उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनें हुई पुरस्कृत, खेल-मनोरंजन का भी उठाया लुफ्त*
हर रोज पूरी क्षमता और लगन, निःस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाली मितानिनों ने आज मितानिन दिवस पर खेल, गायन, नृत्य आदि के माध्यम से स्वयं का मनोरंजन किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 300 मितानिन उपस्थित रहीं। अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मितानिनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुर्सी दौड़, कब्ड्डी आदि विभिन्न प्रकार के खेल में मितानिन बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
सीईओ जिला पंचायत श्री देवनारायण कश्यप ने मितानिन बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन बहनें पंचायत स्तर पर कार्य करते हुए स्वास्थ्य और पोषण जन जन तक विस्तार कर रही हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीबीपी बन्सोड़ एवं सिविल सर्जन डॉ ध्रुव ने प्रश्ंासा करते हुए कहा कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग की वह ईकाई हैं जिनके समन्वय से विभाग अधूरा है। मितानिन हर समय अपने कर्तव्य पालन के तैयार रहती हैं, प्राथमिक उपचार कर स्वास्थ्य व्वयस्था को सुदुए़ करने में अपनी भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती गीता कवासी,नगरपालिका उपाध्यक्ष आइशा हुसैन पार्षद पदमा जयसवाल, मितानिन कार्यक्रम की जिला समन्वयक श्रीमती देवकी सिन्हा, ब्लॉक समन्वयक गीता, अनिषा वर्मा, चम्पावती बघेल सहित अन्य सहयोगी गण एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।