कहा परम पूज्यनीय संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा कि धरती छत्तीसगढ़ मे मानव-मानव एक समान का दिया नारा : विक्रम लहरे




सर्व अनुसूचित जाति समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने 28 फ़रवरी को होने वाले संविधानिक मौलिक अधिकारो के हनन पर न्याय यात्रा धरना कार्यक्रम को दिया समर्थन
कहा परम पूज्यनीय संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा कि धरती छत्तीसगढ़ मे मानव-मानव एक समान का दिया नारा - विक्रम लहरे
जगदलपुर : मामले मे सर्व अनुसूचित जाति समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ कि धरती बाबा गुरु घासीदास जी कि धरती है जिन्होंने ने अपनी जीवन काल में आखरी सांस तक मानव जाति के एकता समानता हेतु कहा था, मानव-मानव एक समान वैसे ही भारत देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी ने सभी वर्गों को समानता लाने के लिए संविधान बनाया है जो पूरे भारत देश में लागू है !
किन्तु इन दिनों आय दिन सोशल मीडिया एवं ग्रामीणों को जात-धर्म के नाम पर बस्तर समेत पुरे छत्तीसगढ़ मे लोगो का संविधानिक मौलिक अधिकारो का खुलल्म खुल्ला हनन किया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है जिसका हम पुर जोर विरोध करते है !
वही लहरे ने कहा है कि आगामी 28 फ़रवरी को संविधानिक मौलिक अधिकारो का हनन पर न्याय हक अधिकार रैली यात्रा आंदोलन प्रदर्शन हो रहा है जिसे भाई नरेन्द्र भवानी ने आयोजित किया है, और यह आंदोलन मे हम सब उनके साथ है यह हक अधिकार का आंदोलन मे हम इस कार्यक्रम आयोजन का समर्थन करते है और बस्तर-छत्तीसगढ़ शांति भाई चारा एकता का संदेश बस्तर-छत्तीसगढ़ पूरे भारत देश में पहुच पाए एवं न्यायपालिका इस गंभीर समस्या को जल्द से जल्द निराकरण कर सके !