जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के सल्फीगुड़ा ग्राम पहुंचे नवनीत लगा अंधेरे में जनचौपाल

जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के सल्फीगुड़ा ग्राम पहुंचे नवनीत लगा अंधेरे में जनचौपाल
जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के सल्फीगुड़ा ग्राम पहुंचे नवनीत लगा अंधेरे में जनचौपाल

जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के सल्फीगुड़ा ग्राम पहुंचे नवनीत लगा अंधेरे में जनचौपाल

सत्ता से ज्यादा जरूरी नियत की है जो नेता चुने हुए जनप्रतिनिधि परिश्रम नहीं करते उनके पास खुद की कोई सोच नहीं होता -- नवनीत चांद

बस्तर बेटा नवनीत चांद के हर नए जनचौपाल में  ग्रामीण,आदिवासियों की जुटती भीड़ और उत्साह से बस्तर की राजनीति को नया आयाम मिल रहा


जगदलपुर। जन जागरूकता की किसी मशाल की तरह  बस्तर बेटा नवनीत चांद के हर नए जनचौपाल में ग्रामीणों की जुटती भीड़ से इन दिनों  बस्तर की राजनीति को नया रूप रंग मिल रहा... और बस्तर के जनता को ग्रामीणों को आज वासियों को जन चौपाल सेवा मिल रहा जो आज तक किसी राजनीतिक पार्टी से किसी जनप्रतिनिधि से मिला नहीं दिख रहा यह अभूतपूर्व है पर इस सबसे अलग हर मौसम में रात हो या दिन बरसता बादल हो या गहरा अंधेरा नवनीत का जन चौपाल लगातार जारी है।

इसी तरह के जन चौपाल को लेकर मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद पदाधिकारियों के साथ 9 जून को जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के सल्फीगुड़ा ग्राम पहुंचे जहां ग्रामीण वासियों ने उन्हें हाथों हाथ लिया और रात के अंधेरे के बावजूद नवनीत के जन चौपाल में भारी संख्या में जुटे और अपनी समस्याएं नवनीत के सामने रखी जिसे बस्तर  बेटे ने गंभीरता से सुनी ।

नवनीत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि- चुने हुए जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विधायक एवं अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य में लापरवाही बढ़ती जा रही है  यही ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों के वास्तविक विकास सब से बड़ी बाधा है। हमें बस्तर में रहने वाले ग्रामीण आदिवासियों के रास्ते की बाधाओं को दूर करना पड़ेगा इसके लिए सत्ता से ज्यादा जरूरी नियत की है जो नेता चुने हुए जनप्रतिनिधि परिश्रम नहीं करते जिनके पास खुद की कोई सोच नहीं है।

वह बयान बाजी बस करते हैं इससे कुछ नहीं होने वाला उन्होंने कहा कि मुक्ति मोर्चा के साथ जनता कांग्रेस और मैं बस्तर के विकास के लिए संकल्पित और समर्पित है हम जनता के साथ मिलकर बस्तर विकास के लिए नया पहल कर रहे हैं यह अद्भुत है और मेरे लिए महत्वपूर्ण।

इस जन चौपाल में रामू नाग,चेतन नाग,ओम मरकाम,पीतम नाग उपस्थित थे।