CG:महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के जन्म दिवस 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में बेमेतरा बालक उच्चत्तरमाध्यमिक विद्यालय में मनाये...बीजा शंकराचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के विनायक और धनंजय वर्मा प्रथम स्थान आये.... विद्यालय का नाम रौशन किये विद्यालय के शिक्षिका देवश्री साहु को कार्यक्रम समापन के बाद उनकी मेहनत के लिए और बच्चों को प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दिये जिससे स्कूल का नाम गौरवान्वित हुआ




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा मुख्यालय में संचालित शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में 22 दिसम्बर को
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के जन्म दिवस 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाये इस अवसर परइस सुअवसर पर 2 मॉडल,2 Quiz प्रतियोगिता,2 पोस्टर इस प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले में बीजा शंकराचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के विनायक और धनंजय वर्मा प्रथम स्थान आये और विद्यालय का नाम रौशन किये विद्यालय के शिक्षिका देवश्री साहु को कार्यक्रम समापन के बाद उनकी मेहनत के लिए और बच्चों को प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दिये जिससे स्कूल का नाम गौरवान्वित हुआ ,इस कार्यक्रम में उपस्थित अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा,संतराम साहु प्राचार्य शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा, डा.अवधेश पटेल संचालक समाधान महाविद्यालय बेमेतरा, प्रोफेसर डी आर साहु पीजी कॉलेज बेमेतरा,सुशील चौबे वरिष्ठ व्याख्याता ,एस.साहु जिला समंवयकअन्य उपस्थित रहे
बता दे की भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन पर इस खास दिन को मनाया जाता है। जिन्होंने गणित के क्षेत्र में अपना अतुल्यनीय योगदान दिया है। गणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की थी। इस अवसर पर स्कूलों तथा महाविद्यालयों में गणित से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस दिवस की घोषणा 26 फरवरी, 2012 को डॉ. मनमोहन सिंह ने की थी।
इस दिन को मनाने का उद्देश्य
सुविख्यात गणितज्ञों का मानना है कि गणित का मानव जीवन के विकास में बहुत महत्व है। लोगों को गणित के प्रति जागरुक करना इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। विश्व विख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने गणित को आसान बनाने और लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ाने की काफी कोशिशें की। गणित के शिक्षकों को इसे आसानी से समझाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।
श्रीनिवास रामानुजन के बारे में
श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसम्बर, 1887 को मद्रास प्रेसीडेंसी के इरोड में हुआ था। उन्होंने गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज, पचैयाप्पा कॉलेज, ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज से पढाई की। उनका निधन 26 अप्रैल, 1920 को हुआ था। उन्होंने संख्या सिद्धांत, गणितीय विश्लेषण, अनंत श्रृंखला और निरंतर अंशों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके कार्यो को एक अंग्रेजी गणितज्ञ हार्डी द्वारा पहचाना गया।