VIDEO:कृषि मंत्री के क्षेत्र बगलेड़ी के ग्रामीण साजा एसडीएम को सौंपे ज्ञापन,जल्द मुआवजा दिलाने का किये मांग




संजूजैन:7000885784
बेमेतराकृषि मंत्री रवींद्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र साजा तहसील के समीपस्थ गांव बगलेड़ी के सैकड़ों लोग बेमौसम बारिश से फसल व मकान को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर तहसील को मुख्यालय बुधवार को साजा पहुंचे
बता दे कि साजा तहसील के ग्राम पंचायत केशतरा के आश्रित ग्राम बगलेडी में विगत दिनों बाढ़ आने से गरीबो के मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे जिसमें जिन लोगो का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था उन्हें मुआवजा राशि नही दी गई जिन लोगो का नुकसान नहीं हुआ था उन लोगो को राशि दी गई है जो गलत है
ग्रामीण जन ऐसे अधिकारी के खिलाफ जाँच की मांग किये तथा पूनः सर्वे कर जिन लोगो का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हे मुआवजा राशि दी जाए
ज्ञापन देने वालों में किसान नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मूलचंद शर्मा , मनोज वर्मा , मैना बाई , दीपक निषाद , रोमन , शिव सिंह , द्वारिका सागर , गणेश राम , दूर सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।
साजा एसडीएम रश्मि ठाकुर को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई ,ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्राकृतिक आपदा से हुए नुकासन पर बीते दो महीने से उचित कार्यवाही नहीं की गई है ।राशि देने में भेदभाव किया जा रहा है । एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिये है कि जांच उपरांत जल्द आप लोगों का मुआवजा राशि दिया जायेगा
=======
जल्द मुआवजा का राशि नही दिया गया तो 2000 कि संख्या में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी पूरी जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी
मूलचंद शर्मा
पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी साजा