रिसर्च सेंटर रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 6 मार्च रविवार को प्रातः 9-30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन ओसवाल भवन जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा

रिसर्च सेंटर रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 6 मार्च रविवार को प्रातः 9-30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन ओसवाल भवन जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा

श्री ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज जगदलपुर तथा SMC Heart institute & IVF  रिसर्च सेंटर रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 6 मार्च रविवार को प्रातः 9-30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन ओसवाल भवन जगदलपुर में आयोजित है ।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर माननीय दीपक बैज जी (सांसद बस्तर) एवं माननीय रेखचंद जैन (विधायक जगदलपुर) का हमें विशेष सानिध्य प्राप्त होगा ।

इस अवसर पर आप सभी उपस्थिति सादर निवेदित है।

विनीत :- श्री ओसवाल जैन श्वेताम्बर समाज , जगदलपुर