आपका व्यक्तित्व हमारे लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा, हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारा प्रदेश सफलता के नए आयाम को छूएगा....




आपका व्यक्तित्व हमारे लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा, हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारा प्रदेश सफलता के नए आयाम को छूएगा....
सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में गरिमा व हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया राज्य के मुखिया का जन्मदिन....
अथक परिश्रम और पार्टी को शिखर तक पहुंचने वाले कुशल नेतृत्व करता जनहित के मुद्दों पर हमेशा संवेदनशील गरीब, किसान, मजदूर और आदिवासियों के हितैषी काका को "दिवस की अनंत बधाई और शुभकामनाएं....
जगदलपुर : ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,महापौर सफीरा साहू, प्रदेश महासचिव यशवर्धन राव सहित समस्त पार्षदगणों ने देश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बस्तर सहित प्रदेशवासियों की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अनन्त शुभकामनाएं देकर दीर्घायु व लम्बी उम्र के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की...!!
इन्द्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित महापौर सफीरा साहू,यशवर्धन राव,कनीज़ फातिमा, सुषमा कश्यप,सुशीला बघेल, सुनीता सिंह,,बलराम यादव, दयाराम नाग, सुखराम नाग, श्वेता बघेल, लता निषाद, ललिता राव, शुभम यदु, अब्दुल रशीद आभाष महंती व जनप्रतिनिधियों के गरिमामय उपस्थिति में पांच साल पहले और अपके छत्तीसगढ़ में जमीन आसमान का अंतर है बदलाव के सूत्रधार, किसानों की उम्मीद, बच्चों के प्रिय काका, मजदूरों की ताकत, महिलाओं के सम्मान के रक्षक, छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सेवक, गांव हो या शहर, मजदूर हो या किसान, शिक्षक हो या छात्र हर वर्ग का जीता दिल, छाई सबके चेहरे पर मुस्कान, फसलों व योजनाओं ने दी पहचान, बढ़ाया हर छत्तीसगढिया का मान, राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस गरिमा व हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया।
शहर के धरमपुरा स्थित वृद्धा आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा बुजुर्गों व निःशक्तजनों के साथ इस अवसर की खुशियों के साथ फल वितरित कर केक काट कर कक्का के अवतरण दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया और उनके दीर्घायु व लम्बी उम्र की कामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।