CG ब्रेकिंग :- 24 घंटे के भीतर गांजा के 02 प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही..................... थाना बोधघाट एवं परपा में 02 प्रकरणों में 03 तस्करों पर कार्यवाही...................... आरोपियों के कब्जे से 36 किलोग्राम गांजा, 01 मोबाईल एवं 2800/-रूपये बरामद........................... जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,80,000/- रूपये...................... आरोपी मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के निवासी......................

CG ब्रेकिंग :- 24 घंटे के भीतर गांजा के 02 प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही..................... थाना बोधघाट एवं परपा में 02 प्रकरणों में 03 तस्करों पर कार्यवाही...................... आरोपियों के कब्जे से 36 किलोग्राम गांजा, 01 मोबाईल एवं 2800/-रूपये बरामद........................... जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,80,000/- रूपये...................... आरोपी मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के निवासी......................

जगदलपुर। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । इसी तारतम्य में पिछले 24 घंटे में गांजा तस्करी के संबंध में 02 अपराधिक प्रकरणों में 03 गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

वर्ष 2022 में मादक पदार्थों के तस्करी के रोकथाम के उद्देश्य से उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन मेें अनुभाग अधिकारीयों के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज थाना बोधघाट एवं परपा अन्तर्गत 02 अलग-अलग प्रकरणों में 03 गांजा तस्करों पर कार्यवाही कर 36 किलोग्राम गांजा बरामद कर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

थाना बोधघाट एवं परपा को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ गांजा तस्कर द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है । सूचना पर  थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु ग्राम करकापाल एवं ग्राम पण्डरीपानी चैक की ओर रवाना किया गया था।

1. उक्त टीम के द्वारा ग्राम करकापाल चौक में 01 संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना - नाम 1. मोहम्मद फारूख निवासी ग्राम करकापाल जगदलपुर होना बताया गया । जिनकी तलाशी लेने पर जिनके पास से 04 किलोग्राम गांजा मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। मामलें में आरेापी के कब्जे से 04 किलोग्राम गांजा, 01 मोबाईल एवं 2800/-रूपये नगद बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की कीमत 20,000/-रूपये आंकी गई है। 

नाम आरोपी :-

1. मोहम्मद फारूख पिता मोहम्मद करीमुल्ला निवासी ग्राम करकापाल जगदलपुर जिला बस्तर (छत्तीसगढ़)।

थाना परपा के द्वारा ग्राम पण्डरीपानी चौक में 02 संदिग्ध व्यक्ति कि पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1. प्रकाश लालवानी 2. योगेश कुमार साहू दोनो  निवासी जिला मण्डला मध्य प्रदेश का होना बताया गया । जिनकी तलाशी लेने पर जिनके पास से बैग में कुल 32 किलोग्राम गांजा मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। मामलें में दोनों आरोपियों के कब्जे से 32 किलोग्राम गांजा, बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की कीमत 1,60,000/- रूपये आंकी गई है।

 

नाम आरोपी :- 

1. प्रकाश लखवानी पिता पंचुमल्ल लखवानी, उम्र 42 वर्ष निवासी सिटी कोतवाली जिला मण्डला (मध्य प्रदेश)

2. योगेश कुमार साहू पिता रमेश साहू उम्र 25 वर्ष, निवासी सिटी कोतवाली जिला मण्डला (मध्य प्रदेश)   

    मामलों में दोनों प्रकरणों में 03 आरोपियों से कुल 36 किलोग्राम गांजा, 01 मोबाईल एवं 2800/-रूपये नगद बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट एवं परपा में धारा 20 (बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत पृथक-पृथक 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,80,000/-रूपये आंकी गई है। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- 

निरीक्षक - धनंजय सिन्हा, लालली सिन्हा  

उप निरी. - सुशील त्रिपाठी 

सउनि. - किशोर कुमार जोशी, सुदर्शन दुबे, धीरेन्द्र ठाकुर 

प्रधान आरक्षक - विरेन्द्र यादव, राजेश सिंह  

आरक्षक - मंगल कश्यप, गोबरू कश्यप, परमेश्वर धु्रव, बंशी मौर्य, निरज सिंह, गायत्री प्रसाद तारम