CG- पुलिस पर टंगिया से हमला BIG NEWS: जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम को गालियां देकर भगाया.... थाने से पुलिस पहुंची तो किया हमला.... कॉन्स्टेबल का टंगिया से फोड़ा सिर.... महिला सहित 2 गिरफ्तार........




बिलासपुर। जमीन विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल 112 की टीम के साथ गाली-गलौच कर जहां उन्हे भगा दिया गया। वही थाने से पहुंची पुलिस टीम पर टांगी से हमला कर एक कांस्टेबल को घायल कर दिया गया। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। टंगिया से वार कर युवक ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ दिया। इसके बाद हमलावर युवक भाग निकला है। इससे पहले पहुंची डायल-112 की टीम को गालियां देकर भगा दिया था। घायल जवान को उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बिल्हा में मनीराम सोनवानी के घर में पारिवारिक विवाद की सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम पहुंची थी।
वहां पता चला कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि मनीराम के बेटे सुनील ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज की और उन्हें भगा दिया। इसके बाद मामले की सूचना थाने को दी गई। थोड़ी देर में ही थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। जवानों को देखते ही मनीराम की पत्नी कमला और उसके बेटे राजेश और सुनील उन्हें भी गालियां देने लगे। इस पर कॉन्स्टेबल राजकुमार पाटले ने समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि सुनील ने उस पर टंगिया से हमला कर दिया। टंगिया के वार से राजकुमार का सिर फट गया और खून बहने लगा।
इस पर साथी पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और अफसरों को इसकी जानकारी दी। तब तक सुनील मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने कमला और राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। मनीराम सोनवानी ने अपनी जमीन किसी को बेची है। उससे मिली रकम परिवार में बांट दी, लेकिन इसको लेकर सुनील संतुष्ट नहीं है। उसका कहना है कि रकम कम मिली है उसे। बताया जा रहा है कि जब दूसरा पक्ष शुक्रवार को जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचा तो आरोपी उन्हें रोकने के लिए पहुंच गए। इसके बाद परिवार में विवाद बढ़ गया। पुलिस पहुंची तो उस पर हमला कर दिया।