बिलासपुर में छ.ग.कृषि स्नातक अधिकारी संघ का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न जाने कौन कौन रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//शनिवार को बिलासपुर होटल प्रीत पुराना बस स्टैंड राजीव प्लाजा के बगल में छ.ग.कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ का होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे जिले के कोटा,मस्तूरी तखतपुर एवं बिल्हा ब्लॉक के सभी कृषि स्नातक अधिकारी सम्मिलित होकर होली पर्व बड़े उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया एवं नए जोश के साथ कार्य करने संकल्प लिया गया । जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री द्वारा संघ के वर्तमान गतिविधियों व रणनीति की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। समारोह में जिला सलाहकार आर एस गौतम,अशोक प्रसाद,ए के आहिरे,जिला सचिव आशुतोष पात्रे,उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी मनोज खांडेकर,संगठन सचिव श्रवण वर्मा , कार्यालय सचिव हेमकुमार डहरिया,मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम राठौर व पुष्पेंद्रधर दीवान के साथ कोटा बिल्हा मस्तूरी व तखतपुर के जाबाज साथी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा विजय सूर्यवंशी ने किया।