CG- 5 साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी UP से गिरफ्तार: UP चुनाव में वोट डालने आया तो पकड़ा गया आरोपी.... CG की महिला से शादी का वादा कर किया था रेप......

Accused of rape case absconding for five years arrested from Pratapgarh district of Uttar Pradesh

CG- 5 साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी UP से गिरफ्तार: UP चुनाव में वोट डालने आया तो पकड़ा गया आरोपी.... CG की महिला से शादी का वादा कर किया था रेप......

...

रायगढ़। पांच साल से फरार दुष्कर्म मामले का आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के चुनाव में गांव आने की सूचना पर गिरफ्तारी के तत्काल कोतवाली पुलिस टीम रवाना हुई थी।कई स्थानों में दबिश के बाद फरार आरोपी को नवाबगंज के संवेदनशील इलाके से गिरफ्तारी में पुलिस टीम को सफलता मिली। महिला संबंधी अपराधों में गंभीर एसपी अभिषेक मीना द्वारा गत दिनों राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग पर सभी अधिकारियों को उनके डिवीजन के लंबित महिला संबंधी अपराधों का यथाशीघ्र निकाल कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने निर्देशित किया गया था जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल द्वारा कोतवाली सहित उनके पर्यवेक्षण के थानों के महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा कर लंबित मामलों में आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा कोतवाली के लंबित दुष्कर्म के अपराध क्रमांक 392/2017 धारा 376 IPC के फरार आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी राजबहादुर यादव  निवासी जिला प्रतापगढ़ थाना नवाबगंज (UP) की गिरफ्तारी के लिये नवाबगंज में स्थानीय सूत्रों से सम्पर्क किया गया जिस पर कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी। थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी के विधानसभा क्षेत्र में 27 फरवरी को मतदान होने की जानकारी मिलने पर मुखबिरों को हिदायत दिया गया कि अवश्य ही आरोपी वोटिंग के  लिये गांव आयेगा, निगाह रखकर सूचना देवें। तभी मुखबिर द्वारा आरोपी राजबहादुर यादव  को उसके गांव में देखे  जाने की सूचना दिया। 

आरोपी के उसके गांव में होना पुख्ता होने पर टीआई नागर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर तत्काल उप निरीक्षक मान कुंवर एवं उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के हमराह पुलिस टीम नवाबगंज रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा नवाबगंज में रूककर कई स्थानों में दबिश देकर आरोपी राज बहादुर यादव को धर दबोचा गया। पकड़े जाने के बाद भी आरोपी पुलिस टीम को राज बहादुर नहीं हूं कहकर गुमराह कर रहा था जिसकी पहचान कर आरोपी को स्थानीय कोर्ट में प्रस्तुत कर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को रायगढ़ लाया गया। 

आरोपी राजबहादुर यादव पिता स्व. माता प्रसाद यादव उम्र 40 वर्ष निवासी जनवामऊ थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ (UP) के विरूद्ध थाना कोतवाली में महिला द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। राजबहादुर यादव डी. व्ही. पावर प्लांट में आपरेटर के पद पर कार्य करता था और धांगरडीपा किराये मकान में रहता था। जान पहचान के बाद राजबहादुर शादी कर पत्नी बनाकर रखने का विश्वास दिलाकर शोषण करने लगा और अप्रैल 2017 को  फरार हो गया। आरोपी राज बहादुर यादव पीड़ित महिला को  प्रतापगढ, मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया था। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा आरोपी के साथ धांगरडीपा में रहने वाले उसके भाईयों का पता लगाया गया जो प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के होने की जानकारी हुई। उसके बाद आरोपी के प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में होना पता चला और पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया।