नियति का क्रूर खेल: Heart attack आए पेशेंट का इलाज करते समय Doctor को पड़ा दिल का दौरा.... डॉक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत.... थोड़ी देर में मरीज भी चल बसा.... डॉक्टर-मरीज दोनों की मौत.....




..
हैदराबाद 29 नवंबर 2021। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक डॉक्टर की कार्डियक अटैक से मौत हो गई है। खास बात है कि डॉक्टर की मौत उस वक्त हुई, जब एक मरीज को आए हार्ट अटैक का इलाज कर रहा था। इलाज के दौरान ही डॉक्टर को कार्डियक अरेस्ट आया और फौरन ही मौत हो गई। डॉक्टर की मौत के थोड़ी देर बाद मरीज की भी मौत हो गई। मरीज की मौत इलाज न मिलने की वजह से हुई बताई जा रही है। डॉक्टर की पहचान 40 वर्षीय डॉक्टर लक्ष्मण के रूप में हुई है। कामारेड्डी जिले के गांधारी मंडल के एक नर्सिंग होम में काम करने वाले 40 वर्षीय डॉक्टर लक्ष्मण की हृदय गति रुकने से अप्रत्याशित रूप से मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब खुद एक कार्डियक अरेस्ट का शिकार शख्स का इलाज कर रहे थे। इसके थोड़ी देर बाद मरीज की भी मौत हो गई। यानी डॉक्टर और मरीज दोनों ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। हैदराबाद के गुजाला इलाके के रहने वाले 60 साल के जगिया नाइक को रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें इलाज के लिए गांधारी मंडल के एसवी श्रीजा नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया था। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। इसके बाद 40 साल के डॉ। लक्ष्मण उनका इलाज करने पहुंचे। वह मरीज का इलाज कर ही रहे थे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं गिर पड़े।
डॉक्टर के सहकर्मियों ने उन्हें तत्काल इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। डॉक्टर का मरीज आईसीयू के बाहर ले जाया जा रहा था, तभी मरीज की भी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें लेकर दूसरे अस्पताल भागे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मण एक लोकप्रिय चिकित्सक थे और उनकी आकस्मिक मृत्यु ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। वह महबूबाबाद जिले के मूल निवासी थे और निजामाबाद मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत थे।