CG- MA फाइनल ईयर छात्रा की मिली लाश: 40 दिन पहले घर से निकली थी युवती... शव को अपनी मां के पास छोड़कर भागा युवक.....

Chhattisgarh News, Dead body of MA final year girl student found, Bhilai, Bemetara

CG- MA फाइनल ईयर छात्रा की मिली लाश: 40 दिन पहले घर से निकली थी युवती... शव को अपनी मां के पास छोड़कर भागा युवक.....
CG- MA फाइनल ईयर छात्रा की मिली लाश: 40 दिन पहले घर से निकली थी युवती... शव को अपनी मां के पास छोड़कर भागा युवक.....

Chhattisgarh News, Dead body of MA final year girl student found

Bhilai/Bemetara: MA फाइनल ईयर की छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. 40 दिन पहले वह घर से कपड़ा सिलाने की बात बोलकर निकली थी और उसके बाद फिर लौटी ही नहीं. भिलाई से लापता हुई 24 वर्षीय कल्पना सिंह राजपूत का शव बेमेतरा जिले के जुनवानी गांव में मिला है. महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा ये शव छोड़कर भाग गया है. मोबाइल बंद आया तो घर वालों ने गुमशुदगी की शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई.

परिजनों के मुताबिक, बेमेतरा जाने पर पुलिस वालों ने शव की पहचान कराई तो वो कल्पना की थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें ये शव कंबल में लिपटा हुआ जुनवानी में मिला है. एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा अदालत धुर्वे ये शव उसके पास छोड़कर भाग गया है. पोस्टमार्टम के बाद अदालत धुर्वे ने मस्तूरी पुलिस को बताया था कि कल्पना को मिर्गी की शिकायत है. मस्तूरी के रिसदा गांव दवा लेने गया था. 

रास्ते में अचानक कल्पना बेहोश होकर गिर गई. इसके बाद उसे तुरंत मस्तूरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिर अदालत धुर्वे ने जुनवानी गांव पहुंचकर शव को अपने घर में रखकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.