15 मई को मस्तूरी पहुच रहें हैं सुप्रसिद्ध कीर्तनकार कामता प्रसाद जानें समय और स्थान पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//वैसे तो आपने बहुत बार कामता प्रसाद शरण को टीवी या यूट्यूब में कीर्तन भजन करते हुए सुना होगा पर अगर आपके क्षेत्र में अपने प्रत्यक्ष रूप से भजन कीर्तन करते नहीं देखा सुना है तो क्योंकि सुप्रसिद्ध कीर्तनकार कामता प्रसाद शरण जल्द ही मस्तुरी में भोले के बिहाव के थीम पर मसूरी में एक बड़ा कार्यक्रम करने आ रहे हैं मालूम हो कि मस्तूरी राठौर मोहल्ला निवासी नागेंद्र राठौर अपने दोनों बेटे बेटी आशी और अथर्व के जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 15 में को समय शाम 6:00 स्थान हाई स्कूल ग्राउंड मस्तूरी में कामता प्रसाद शरण को बुला रहे हैं जिसको लेकर लगातार तैयारी आयोजन नागेंद्र राठौर के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है और इस कार्यक्रम के लिए ग्रामीण बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं क्योंकि मस्तूरी क्षेत्र में इनका पहला कार्यक्रम है मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीणों भी इस कार्यक्रम को लेकर ये कहते हुए सुने जा रहें हैं कि 15 मई को कही नही जाना हैं क्योंकि कामता प्रसाद का नाइट कार्यक्रम हैं औऱ इसका पूरा मजा लेना हैं क्योंकि हम सबने इनको अभी तक टीवी पर ही देखा हैं ये पहला मौका हैं जब उनका कार्यक्रम लाईव देखेंगे