CG News : केंद्रीय गृह मंत्री के दक्षता पदक की घोषणा : सबसे ज्यादा पदक छत्तीसगढ़ को, ये IPS सहित 181 होंगे पुरस्‍कृत, देखिए लिस्ट.....

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक की घोषणा कर दी है। गृह मंत्रायल ने देश के विभिन्‍न राज्‍यों की पुलिस के 348 अफसरों और कर्मच‍ारियों को पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है। इनमें सबसे ज्‍यादा 181 छत्‍तीगसढ़ पुलिस के अफसर और जवान शामिल हैं।

CG News : केंद्रीय गृह मंत्री के दक्षता पदक की घोषणा : सबसे ज्यादा पदक छत्तीसगढ़ को, ये IPS सहित 181 होंगे पुरस्‍कृत, देखिए लिस्ट.....
CG News : केंद्रीय गृह मंत्री के दक्षता पदक की घोषणा : सबसे ज्यादा पदक छत्तीसगढ़ को, ये IPS सहित 181 होंगे पुरस्‍कृत, देखिए लिस्ट.....

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक की घोषणा कर दी है। गृह मंत्रायल ने देश के विभिन्‍न राज्‍यों की पुलिस के 348 अफसरों और कर्मच‍ारियों को पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है। इनमें सबसे ज्‍यादा 181 छत्‍तीगसढ़ पुलिस के अफसर और जवान शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री के दक्षता पुरस्‍कार के लिए जिन अफसरों को चुना गया है उनमें छत्‍तीसगढ़ पुलिस के एडीजी विवेकानंद का नाम टाप रह है। इनके साथ आईजी अमरेश मिश्रा एसएसपी कल्‍याण एलेसेला और एसपी विजय पांडे व प्रभात कुमार का नाम शामिल है।


देखिए लिस्ट.....