CG- हड़ताल खत्म BIG NEWS: आबकारी मंत्री के आश्वासन के बाद 66 दिन से चल रही मनरेगा कर्मियों की हड़ताल खत्म.... तीन माह में सरकार लेगी फैसला.... कमेटी बनाने व 21 बर्खास्त कर्मियों की बहाली सहित इन मांगों पर बनी सहमति.....
Chhattisgarh MGNREGA Workers Strike Over Minister Kawasi Lakhma government will decide Chhattisgarh MGNREGA Workers Strike Over




Chhattisgarh MGNREGA Workers Strike Over
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने एक सप्ताह से धरना दे रहे छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के लोगो से धरनास्थल पर जाकर भेंट की एवं उनकी समस्याओ से अवगत होकर उनकी मांगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। मनरेगाकर्मियों की 66 दिनों से चली आ रही हड़ताल स्थगित कर दी गयी। आज धरनास्थल पर खुद कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा पहुंचे और उन्होंने मांगों को पूरा करने के एवज में 3 महीने का वक्त मांगा। (Chhattisgarh MGNREGA Workers Strike Over)
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने कहा की छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ की दिनांक 04 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हुई अनिश्चित कालीन हड़ताल जो अनवरत 66 दिनों से चली आ रही एवं 400 कि.मी. की पदयात्रा (दन्तेवाड़ा से रायपुर) को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के माध्यम से पहल करते हुए महासंघ के पदाधिकारियों से हमारी दो सूत्रीय मांगों एवं बर्खास्त किए गए 21 सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) की बहाली सहित हड़ताल संबंधित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा में सहमति उपरांत आज दिनांक 08 जून, 2022 दिन बुधवार को धरना स्थल बूढ़ा तालाब, रायपुर में उपस्थित होकर समस्त मनरेगा कर्मचारियों के समक्ष सरकार की तरफ से 4 बिन्दु पर आश्वस्त किया गया। (Chhattisgarh MGNREGA Workers Strike Over)
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने कहा की मांगो की पूर्ति हेतु गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा आगामी 03 माह के भीतर प्रक्रिया पूर्ण कर हमारे दो सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए कार्यवाही की जावेगी। राज्य मनरेगा आयुक्त कार्यालय द्वारा दिनांक 02.06.2022 को समाप्त किए 21 सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) की सेवा बहाली तत्काल की जावेगी। बहाली उपरांत ही मनरेगा के 12731 कर्मियों द्वारा सेवा में उपस्थिति दी जावेगी। (Chhattisgarh MGNREGA Workers Strike Over)
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने कहा की संचालित अनिश्चितकालीन हड़ताल अवधि को शून्य करते हुए हड़ताल अवधि का वेतन समस्त कर्मचारियों को दिया जावेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि भविष्य में हड़ताल को आधार मानते हुए या किसी भी मनरेगा कर्मचारी के ऊपर प्रशासनिक द्वेष से कोई कार्यवाही ना की जावेगी। (Chhattisgarh MGNREGA Workers Strike Over)
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने कहा की उपरोक्त बिन्दुओं पर मनरेगा महासंघ द्वारा सहमति एवं मध्यस्था कर रहे कवासी लखमा कैबिनेट मंत्री (प्रतिनिधि मुख्यमंत्री ) द्वारा आश्वासन पर हड़ताल को आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। समय-सीमा में कार्यवाही नहीं होने के दशा में या मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि द्वारा मांगो के संबंध में रूचि नहीं लेने की स्थिति में महासंघ द्वारा पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान मांग पूर्ति होने तक किया जावेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। (Chhattisgarh MGNREGA Workers Strike Over)