CG BREAKING NEWS : मां की ममता छत्तीसगढ़ी शॉट फिल्म द प्रवीण शो के द्वारा प्रस्तुत...

CG BREAKING NEWS : मां की ममता छत्तीसगढ़ी शॉट फिल्म द प्रवीण शो के द्वारा प्रस्तुत...
CG BREAKING NEWS : मां की ममता छत्तीसगढ़ी शॉट फिल्म द प्रवीण शो के द्वारा प्रस्तुत...

मां की ममता छत्तीसगढ़ी शॉट फिल्म द प्रवीण शो के द्वारा प्रस्तुत

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाले युवा निर्माता निर्देशक प्रवीण मारकंडे का एक न्यू वीडियो आने वाला है अगस्त महीने में।

द प्रवीण शो के युवा निर्माता निर्देशक व लेखक प्रवीण मारकंडे ने हमें बताया कि आप सभी के लिए एक छत्तीसगढ़ी शॉट फिल्म आने वाला है जिसमें  छत्तीसगढ़ी भाषा के माध्यम से एक गरीब परिवार के दयनीय स्थिति को दिखाया गया है किस प्रकार से एक मां अपने बच्चे को आगे बढ़ने और उसका भविष्य बनने के लिए क्या क्या करती है।

TPS फिल्म प्रोडक्शन (द प्रवीण शो) के द्वारा निरंतर के उद्देश्य भरा वीडियो बनाया जाता है जिसका समाज में एक सकारात्मक संदेश मिले अभी आगामी वीडियो मां के ममता सबले महान इस वीडियो को सभी वर्गों के लोगों को एक बार देखना इसमें बहुत ही बढ़िया सकारात्मक उद्देश्य है यहां वीडियो मनोरंजन और कॉमेडी, परिवारिक है कोशिश यही रहता है निर्माता निर्देशक प्रवीण मारकंडे जी का की एक अनोखी स्टोरी लिखने का और उसमें उसकी पूरी टीम बहुत ही अच्छ कार्य करती है अभी कुछ समय पहले ले सुरु होंगे जागरूकता की कहानी छत्तीसगढ़ी शॉट फिल्म को लोगों ने खुब माया दुलार दिया, हरेली के पर्व पर छत्तीसगढ़ी एल्बम बेटा हराव छत्तीसगढ़ के इसे भी लोगों ने खुब प्यार दिया उम्मीद करते हैं कि हमारे आगामी वीडियो को इस तरह से माया दुलार मिलेगा अगस्त के महीने में दो प्रवीण शो में आएगा छत्तीसगढ़ी शॉट फिल्म और छत्तीसगढ़ी न्यू एल्बम सोंग आप सभी देखना ना मां के ममता सबले महान छत्तीसगढ़ी शॉट फिल्म बहुत जल्द आने वाला है।

आज इस वीडियो का शुट शुरू किया गया जिसमें ग्राम ककरेल, धीरी, मनकी, सिंघोला और राजनांदगांव में शुट किया गया जिसमें आज युवा निर्माता निर्देशक लेखक प्रवीण मारकंडे , एक्टर रक्तवीर जितेन्द्र साहू , मनीष साहू ,  साधना राजपूत ,  हेमा टंडन , हरीश साहू, चंदन कुमार, सहिल कुमार, प्रीति टंडन, साहिल कुमार टंडन, साक्षी राजपूत और द प्रवीण शो टीम के सभी मेम्बर उपस्थित थे।