Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,कई जगहों पर आंधी-बारिश और वज्रपात की चेतावनी…
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग नेसुकमा जिले के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।




Chhattisgarh Rain Alert: Meteorological Department issued a warning
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग नेसुकमा जिले के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। दुर्ग , रायपुर ,महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा,बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव में गरज चमक और तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।मौसम की एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण हरियाणा पर बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है।(Chhattisgarh Rain Alert)
मध्य प्रदेश के मध्य भागों से दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा जा रही है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण आंतरिक कर्नाटक पर बना हुआ है। 6 मई को दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है ऊंचे पहाड़ों पर एक-दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है।(Chhattisgarh Rain Alert)