CG:गांव में बिक रहा था अवैध शराब शिकायत के बाद नहीं हो रहा था कोई कार्यवाही बेमेतरा एसडीएम मैडम के पास पहुंचा शिकायत हो गया कार्रवाई...57 पौवा अवैध शराब जप्त... शासकीय जगहों पर बिक रहा था शराब... चारभाटा,झाल, खंडसरा... सुरूचि सिंह SDM बेमेतरा को ग्रामीणों ने दिये धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए




संजू.जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं शासकीय परिसर में शराब का सेवन का शिकायत कई दिनों से मिल रहा था शिकायत कर्ता इस बार पुलिस एवं आबकारी विभाग को नही करके सीधे बेमेतरा एसडीएम के पास किये
एसडीएम सुरूचि सिंह के काम से बेमेतरा अनुविभाग क्षेत्र के आमजनता खुश है उनके काम और व्यवहार से इसी के साथ चारभाटा,झाल,खंडसरा कुछ लोगों द्वारा एसडीएम मैडम के पास अवैध शराब बिक्री के.संबंध में शिकायत किये जहां एसडीएम ने तत्काल अपने राजस्व, आबकारी एवं पुलिस का टीम तैयार करके रेड मारे जहां चारभाटा ,झाल,खंडसरा मिला कर.करीब57 पौवा अवैध शराब मिला किमती करीब 5420 रूपये इन.सभी आरोपियों हुलास साहु, कांतिबाई, प्रमोद, मोती लाल,सत्येंद्र ,राहुल खान के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किये इस कार्यवाही में सुरूचि सिंह (IAS) एसडीएम बेमेतरा,तहसीलदार रोशन साहु ,डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर ,राजस्व निरीक्षक खुमान.देशमुख, प्रकाश देशमुख आबकारी उपनिरीक्षक सहित राजस्व,पुलिस, आबकारी विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे