CG BEMETARA:साजा क्षेत्र की एक और बिटिया ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया...केवतरा निवासी राजेन्द्र ठाकुर की बेटी ने इस वर्ष बी एन वाय एस (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा)की पढ़ाई पूर्ण कर ली चौथे एवं अंतिम .वर्ष में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है

CG BEMETARA:साजा क्षेत्र की एक और बिटिया ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया...केवतरा निवासी राजेन्द्र ठाकुर की बेटी ने इस वर्ष बी एन वाय एस (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा)की पढ़ाई पूर्ण कर ली चौथे एवं अंतिम .वर्ष में  अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):केवतरा निवासी राजेन्द्र ठाकुर की बेटी ने इस वर्ष बी एन वाय एस (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा)की पढ़ाई पूर्ण कर ली चौथे एवं अंतिम वर्ष में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है कुछ माह की इंटर्नशिप के बाद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक की डिग्री भी मिल जाएगी उनका ये प्रदर्शन साजा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है विगत कुछ वर्षो से अलग अलग उपलब्धियों के साथ  साजा क्षेत्र मे कई बच्चे उपलब्धि अर्जित कर अपने एवं क्षेत्र की मान बढ़ा रहे है जिसमे एक कड़ी शालिनी ठाकुर भी है योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र मे शालिनी ठाकुर शायद पहली बच्ची है जो ये उपलब्धि हासिल की है उनके पिता राजेन्द्र ठाकुर  खुद भी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का बड़ा प्रशसंक रहे है कई वर्षों तक स्वयं सेवके के रूप में खुद भी योग का प्रचारक रहे है उसी कड़ी का अगला हिस्सा उनकी बिटिया भविष्य में चिकित्सक की रूप में जनसेवा के लिए उपलब्ध रहेगी

=======
मेरा बचपन से ही सपना था कि मै डॉक्टर बनू का आज की चिकित्सा में  दवाइयों दुष्प्रभाव मानव शरीर में देखने मिल रहा मैं जिस पैथी का चयन की हूँ उसमे दवाइयों की जरूरत ही नही है प्राकृतिक संसाधन ही दवाई का काम करता धूप पानी मिट्टी आदि की एक्सटर्नल उपयोग से चिकित्सा की जा सकती है मैं अपने पढ़ाई के दरमियान कई मरीजों को पूर्णतः ठीक होते देखी  मरीजों का स्वास्थ बिना दवाइयों से प्राकृतिक तरीको से कैसे ठीक की जाए यह सपना अब साकार होने जा रहा है इंटर्नशिप के बाद मेरा यह सपना पूरा हो जाएगा मेरे इस उपलब्धि मेरे मम्मी पापा और भाई का मॉरल सपोर्ट के कारण हुआ जिस पैथी का मैंने जो चयन किया वो वर्तमान चिकित्सा प्रणाली के काफी विपरीत है लेकिन समाज को भविष्य में प्राकृतिक चिकित्सा की आवश्यकता पड़ेगी यह बात भी तय है इस चुनौती को हम स्वीकार कर मानव सेवा का एक सशक्त माध्यम चयन किया 

   शालिनी ठाकुर 
बी एन वाय एस (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) छात्रा
 केंवतरा साजा