नगरी नगर में पंचमी के अवसर पर पहली बार निकली आकर्षक चुनरी यात्रा...108 मीटर लंबी सितारों से सजी चुनरी को थामने के लिए जुटे श्रद्धालु...चुनरी यात्रा में उमड़ा आस्था का सैला...

For the first time, an attractive Chunari Yatra took place in Nagari Nagar on the occasion of Panchami... Devotees gathered to hold the 108 meter long star-adorned Chunari... A wave of faith gathered in the Chunari Yatra...

नगरी नगर में पंचमी के अवसर पर पहली बार निकली आकर्षक चुनरी यात्रा...108 मीटर लंबी सितारों से सजी चुनरी को थामने के लिए जुटे श्रद्धालु...चुनरी यात्रा में उमड़ा आस्था का सैला...
नगरी नगर में पंचमी के अवसर पर पहली बार निकली आकर्षक चुनरी यात्रा...108 मीटर लंबी सितारों से सजी चुनरी को थामने के लिए जुटे श्रद्धालु...चुनरी यात्रा में उमड़ा आस्था का सैला...

छत्तीसगढ़ धमतरी...नगरी में नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव नव आनंद कला मंदिर नगरी के माध्यम से मनाया जा रहा है । समिति के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर शिवाय धुमाल जंगल पारा नगरी के सौजन्य से भव्य चुनरी यात्रा सांई मंदिर सिविल लाईन से कार्यक्रम स्थल राजाबाड़ा गांधी चौक तक निकाली गई ।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया शिवाय धुमाल की माता रानी की महिमा पर आधारित गीत के धुन से लोग थिरकते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर समिति के सदस्यों द्वारा आकर्षक लाईट डेकोरेशन से सुसज्जित चुनरी यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया। 108 मीटर की विशाल चुनरी को माताएं व कन्याएं दोनों ओर अपने कंधे पर धारण कर श्रद्धा पूर्वक चल रहे थे जिसका स्वरुप बेहद अदभुत व आकर्षक था।चुनरी धारण के दृश्य को देखकर लोग भावविभोर हो रहे थे । रास्ते भर आकर्षक आतिशबाजी और फुलों की वर्षा से वातावरण बेहद मार्मिक हो गया था।साथ में ब्रम्हा,विष्णु,शंकर और पार्वती की खूबसूरत व मनमोहक झांकी भी शामिल थी जिसकी सजावट बेहद अद्वितीय थी।लोग झांकी को लगातार निहारते रहे। चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।इस अद्भुत पल को लोग अपने कैमरों में क़ैद करते रहे। इस आयोजन की काफी प्रशंसा हो रही है।चुनरी यात्रा का नगर में नया इतिहास रचने के लिए नगरी के ख्याति प्राप्त शिवाय धुमाल के संचालक मनीष यादव को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।