डांडगांव( उदयपुर) सहित आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग लखनपुर उर्स कव्वाली में हुए शामिल। दी एक दूसरे को बधाई व मुबारकबाद।

डांडगांव( उदयपुर) सहित आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग लखनपुर उर्स कव्वाली  में हुए शामिल। दी एक दूसरे को बधाई व मुबारकबाद।
डांडगांव( उदयपुर) सहित आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग लखनपुर उर्स कव्वाली में हुए शामिल। दी एक दूसरे को बधाई व मुबारकबाद।

लखनपुर सितेश सिरदार:– उर्स कव्वाली में उदयपुर के डांडगांव सहित आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर लखनपुर के जूनाडीह ग्राम बंधा मजार शरीफ में 4 जून दिन शनिवार को रात्रि लगभग 8:00 बजे पहुंचकर एक दूसरे को बधाई व मुबारकबाद दिए तथा कव्वाली का प्रोग्राम स्टार्ट किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अंबिकापुर विधानसभा विधायक व ग्रामीण स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव व दिल्ली एम्स के डॉक्टर योगेश जैन के द्वारा फिता काटकर कव्वाली का शुभारंभ किया गया वही कव्वाल नईम साबरी टीवी रेडियो सिंगर व वाला गुड़िया परवीन के द्वारा जोरदार कव्वाली का मुकाबला हुआ जहां उदयपुर विकासखंड के डांड गांव सहित दूर-दूर से आए हुए लोग कव्वाली का लुत्फ उठाएं वहीं लोगों के द्वारा हजरत जामा शाह रहमतुल्ला अलेह के दरगाह शरीफ में सिरनी फातिहा करा कर चादर पोशी भी किया गया कुछ लोगों के द्वारा डेग फातिहा करवा कर लोगों को सीरनी के रूप में तक्सीम किया गया तथा सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई 2 साल के कोरेना काल के बाद मजार शरीफ में कव्वाली में अच्छी खासी भीड़ रही जहां कई दुकानें भी लगाई गई थी फैजान ए औलिया समिति के सदस्यों के द्वारा साफि व बैच लगाकर सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया 25 वर्षों से लगातार उर्स का प्रोग्राम होती आ रही है