अत्यधिक ठंद होने के बावजूद आप सभी के अथक परिश्रम , लगन एवं मेहनत से तातापानी महोत्सव शांतिपूर्ण एवं सुगमता से सम्पन्न हुआ : मोहित गर्ग (IPS)




बलरामपुर - तातापानी महोत्सव 2023 के दौरान बलरामपुर पुलिस की दिखी चाक - चौबंद व्यवस्था , अत्यधिक ठंढ होने के बावजूद चौबिसों घंटे चप्पे - चप्पे पर तैनात किए गए थे पुलिस के जवान , श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा किए गए थे व्यापक ट्रैफिक प्रबंध बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक हुआ तातापानी महोत्सव का आयोजन , ऐतिहासिक तातापानी महोत्सव के साक्षी बने लाखों श्रद्धालु , तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन , प्रदेश के दीगर जिलों से आए हुए श्रद्धालुओं ने की पुलिस व्यवस्था की भूरि - भूरि प्रशंसा किए ।
जिला बलरामपुर - रामानुजगंज के थाना रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम तातापानी ( गर्म जल स्त्रोत ) में मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर दिनांक 14.01.2023 से 16.01 . 2023 तक तातापानी महोत्सव का आयोजन किया गया । तातापानी महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ तथा महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सहित राज्य के अन्य मंत्रीगण / सांसद एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन हुआ तातापानी महोत्सव / मेले में दीगर जिले / राज्यों से भी श्रद्धालुओं का अत्यधिक संख्या में शामिल होने हुए तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 14.01.2023 से 16.01.2023 तक बलरामपुर पुलिस द्वारा तातापानी महोत्सव को बिना किसी व्यवधान के शांतीपूर्वक सफल बनाने हेतु करीब 1100 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया था । ज्ञात हो कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 02 वर्षों बाद तातापानी महोत्सव का आयोजन किया गया था , जिले से तथा दीगर जिले / अन्य पड़ोसी प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में बलरामपुर पुलिस द्वारा पूरे मेले में चाक - चौबंद व्यवस्था की गई थी , मेले के भीतर आसूचना संकलन , चैन स्नैचिंग , पॉकिटमार , संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं शराबियों के घर पकड़ हेतु सिविल ड्रेस ( शादी वर्दी ) में पुलिस के जवान ( स्पॉटर ) चप्पे - चप्पे में तैनात किए गए थे , जिससे तातापानी महोत्सव के दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा महोत्सव के दौरान मेले को शांतीपूर्वक सफल बनाने तथा कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो के उद्देय से बलरामपुर के सीमावर्ती जिलों के प्रमुखों से वार्तालाप कर सिविल ड्रेस ( शादी वर्दी ) में पुलिस के जवान ( स्पॉटर ) तैनात किए गए थे । मेला प्रांगण के भीतर एवं बाहर संदिग्ध स्थानों पर पर पुलिस जवानों की तैनाती गई थी । तातापानी महोत्सव में इस जिले से तथा पड़ोसी राज्य झारखंड एवं अम्बिकापुर की तरफ से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के अपने निजी वाहन से आने की संभावना को देखते हुए व्यापक ट्रैफिक इंतजाम किए गए थे , मेले में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग व्ययवस्था , वीआईपी वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई थी , जिससे मेले में जाम आदि की समस्या उतपन्न नहीं हुई । नक्सल • प्रभावित जिला होने से तथा कोई अप्रिय घटना ना हो इस हेतु तातापानी महोत्सव के दौरान मेले के भीतर एवं मेले के बाहर सशस्त्र बल की तैनाती भी की गई थी । पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा तातापानी मेले के सफल आयोजन कराने में अत्यधिक ठंद होने के बावजूद अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने तथा अपनी ड्यूटी को लगन मेहनत से करने के लिए बलरामपुर पुलिस के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों एवं दूसरे यूनिट्स से आए अधिकारियों कर्मचारियों की भूरि - भूरि प्रशांसा करते हुए कहा गया कि सौंपे गये दायित्वों को आप सभी ने निष्ठा , लगन व मेहनत से संपादित किया है । महोत्सव में अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रवास / कार्यक्रम के अवसर पर सुदृद सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई है । आप सभी के द्वारा अत्यधिक ठंद होने के बावजूद आप सभी के अथक परिश्रम , लगन एवं मेहनत से तातापानी महोत्सव शांतिपूर्ण एवं सुगमता से सम्पन्न हुआ । आप सभी के द्वारा ईमानदारी से किये गये कर्तव्य निर्वहन की मैं प्रशंसा करते हुए आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।