आम लोगों को राहत देने वाला बजट : अभिषेक साव पिंटू




आम लोगों को राहत देने वाला बजट : अभिषेक साव पिंटू
जगदलपुर : भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक साव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए जारी बजट देश की आम जनता और किसानों को राहत देने वाला बजट है। यह बजट विकसित भारत के सपने को पूरा करने में सहायक साबित होगा, और देश के आर्थिक विकास में सहायक साबित होगा।
प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में अभिषेक साव ने कहा कि बजट में निचले आय वर्ग के लोगों के लिए कर में कटौती का प्रावधान किया गया है, ताकि व्यय योग्य आय में वृद्धि हो सके। किसानों को अधिक नकद सहायता प्रदान करना तथा ग्रामीण उपभोग को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण रोजगार योजनाओं को सशक्त करना बजट की एक बेहतर पहलू है। कृषि संस्थाओं के अनुसार, चावल, गेहूं, चीनी और प्याज जैसे प्रमुख कृषि उत्पादों पर निर्यात प्रतिबंध हटाए जाने की भी बात बजट में है।
इस कदम का उद्देश्य ग्रामीण आय, विशेष रूप से किसानों की आय को बढ़ावा देना है। रोज़गार सृजन को प्रोत्साहन देने का भी प्रयास बजट में किया गया है, जिसके तहत कपड़ा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए निजी कंपनियों के लिए कुछ प्रोत्साहन योजनाओं की घोषणा की गयी है। बेराजगारी को दूर करने की दिशा में भी यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।
भारत की कर प्रणाली, विशेष रूप से वस्तु एवं सेवा कर अर्थात जीएसटी और पूंजीगत लाभ कर के सरलीकरण की भी पहल की गयी है। केंद्र सरकार “श्रम कल्याण और रोजगार सूचकांक नामक एक नया सूचकांक पेश कर रही है, जिसके तहत राज्यों को उनके श्रम मानकों के आधार पर रैंक दिया जाएगा। इससे श्रम कानूनों के कार्यान्वयन में एकरूपता को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।