धमतरी नगर निगम को मिली नई जेसीबी विकास कार्यों व सफाई में मिलेगी मदद...




छत्तीसगढ़ धमतरी...नगर निगम के बेड़े में नई जेसीबी मशीन शामिल हुई है। बुधवार को महापौर विजय देवांगन,लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष केंद्र कुमार पेंदरिया,एल्डरमेन लखन पटेल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पहले निगम में केवल 3 ही जेसीबी थी...
जिम्मेदारी से हो रख-रखव....महापौर विजय देवांगन ने बताया की निगम क्षेत्रों के बड़े पैमाने में कार्य को देखते हुए 3 जेसीबी से शहर के विकास कार्यों एवं सफाई कार्य में परेशानी आती थी। नई जेसीबी क्रय करने से शहर में झाडिय़ों की कटाई,जमीन की लेवलिंग,भर्ती भराई,अतिक्रमण हटाने एवं सफाई कार्य में सहयोग मिलेगा...
महापौर ने आगे कहा कि जेसीबी का रख-रखाव पूरी जिम्मेदारी से किया जाए इस दौरान कार्यपालन अभियंता विजय खलखो,सहायक अभियंता विजय मेहरा,स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा,रामनारायण महेश्वरी सहित वाहन विभाग की पूरी टीम उपस्थित थी।