दुगली में हुआ ध्रुव गोंड़ समाज का 67 वाँ महासभा...स्वरोजगार एवं शिक्षा के प्रति युवाओं को जोड़ने का संकल्प...




धमतरी नगरी....तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड समाज नगरी की 67 वां महासभा राजीव नगर दुगली में 1 एवं 2 अप्रैल को भीड़ भरे माहौल में संपन्न हुआ।आदिशक्ति बुढ़ादेव की सेवाअर्जी के साथ प्रारंभ हुए इस महासभा में नगरी तहसील के सभी 17 उपक्षेत्रों के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ महासभा आयोजन में युवक-युवतियों की अपार सहभागिता से यह कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गया।प्रथम दिवस शुभारंभ के दौरान रात्रि में मौसम की प्रतिकूलता की वजह से कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक बाधित रह। इस अवसर पर समाज द्वारा स्थापित नियमावली के षष्टम संस्करण का विमोचन महासभा की मुख्यअतिथि सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने किया इस अवसर पर उद्धबोधन में ध्रुव ने कहा नियमावली समाज का आधार होता है । सामाजिक अपराधों एवं इसकी पुनरावृति को रोकना आवश्यक है अन्यथा मानव आचरण निरंकुश रह जाएगा। नियमावली के वजह से ही सामाजिक बंधु औपचारिक संबंध कार्यप्रणाली अधिकार, रीति,व्यवहार के नियंत्रण एवं पारस्परिक सहयोग का परिचय देते हैं...
वहीं महासभा की सार्थकता पर ध्यान देनी होगी। समाज के गौरव को आत्मसात मनन किया और समय के साथ उसका पालन किया उस व्यक्ति का निश्चित रुप विकास हुआ है आदिवासी संस्कृति विश्व की सबसे बड़ी संस्कृति है इनकी देवताओं की शक्ति के सामने और कोई बड़ी देव शक्ति नहीं है।आदिवासी प्रकृति का पुजारी हैं इनके पारंपरिक खानपान में पर्याप्त प्रोटीन और विटामिन पाई जाती है। सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि शिवचरण नेताम अध्यक्ष जिला ध्रुव गोंड़ समाज,माधव सिंह ठाकुर अध्यक्ष ध्रुव गोंड़ समाज मगरलोड,दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज तहसील नगरी,महेंद्र नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मुनईकेरा,तुलाराम ओटी एवं धनसिह नेताम ने शिक्षा व्यवसाय तथा हक अधिकार के लिए सदैव संकल्पित रहने का आव्हान किया।महासभा स्थल पर महासचिव नरेश छेदैहा एवं सचिव सुरेश ध्रुव ने बारी बारी से सामाजिक प्रकरणों का फाइल न्याय पंच सीताराम नेताम,सोनेद्र ध्रुव,सुरेंद्र सोरी,रामस्वरूप सामरथ,अरविंद नेताम, शशि ध्रुव,अनीता ध्रुव,पुरन नेताम,कृपा राम मरकाम, अनीता नेताम,लीलंबर सिंह को संप्रेषित किया। जिसका निराकरण किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।महासभा के इस भव्य आयोजन में आदिवासी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपक्षेत्र दुगली की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में आबालवृद्ध सभी की सहभागिता बेहद अनुकरणीय रहा।मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह , बर्तन एवं हार्डवेयर के सफल व्यापारी हेमन्त नाग को उत्कृष्ट व्यवसायी के रूप में तथा चित्रकला एवं पेंटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिभा सम्मान से अशोक ध्रुव पेंटर ग्राम सिरसिद़ा को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उपक्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शोरी ने खर्चीली शादी को रोकने के संबंध में अपना प्रेरक उद्बोधन उपस्थित किया। कृष्ण कुमार मंडावी ने नशा नाश की जड़ है विषय पर विस्तार से अपना विचार प्रस्तुत किया ।श्रीमती शशि ध्रुव ने सामाजिक सहभागिता में नारी शक्ति का योगदान तथा नारी शिक्षा पर अपना बखान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन हुलास सुर्याकर तथा आभार प्रदर्शन नगरी तहसील अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लोकेश मरकाम,अंकेक्षक टीकम गंगेश,कोषाध्यक्ष भांवत राम ध्रुव,वित्त सचिव माखन ध्रुव,मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव, कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र ध्रुव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र कुमार नेताम,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बुधियारीन ध्रुव,उप क्षेत्रीय अध्यक्ष अमोल सिंह ध्रुव,ईश्वर मरकाम,कृष्ण कुमार मंडावी,सीताराम राम नेताम,केदारनाथ मंडावी रामप्रीत ध्रुव,नारद ध्रुव,चिंताराम ध्रुव,चमरू राम ध्रुव,अवध राम मरकाम,सिया राम नेताम,धनराज ध्रुव हेमंत सलाम,अमर सिंह मरकाम राजेंद्र नेताम,अतुल ध्रुव,उपेंद्र ओटी परसादी राम चंद्रवंशी,मधु सुर्याकर बिसाहु मरई कन्हैया सुर्याकर,संत कुमार नेताम पूरन नेताम,अमर सिंह मरकाम,युवराज ध्रुव,वेदन प्रसाद ध्रुव,नवली बाई ध्रुव सविता मरकाम,बुधंतीन नेताम,अमरोवती मरकाम बिसंतीन बाई पारलेश्वर हीरा मरकाम,चंद्रभान नेताम के साथ दुगली डोंगाडूला उपक्षेत्र के पदाधिकारी सदस्यों के साथ 17 मुड़ा क्षेत्र के समाजिकजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।