इधर नारायणपुर जिला मे शान्ति स्थापित करने हेतु अधिकारी कटबंध तो कोंडागांव जिला के चिंगनार मे ईसाई विस्वासी का सामान ट्रेकटर मे लें जाते आसमाजिक तत्व के लोग काहा है लोकतंत्र कौन है जिम्मेदार हो कार्यवाही - छत्तीसगढ़ ईसाई युवा मंच




इधर नारायणपुर जिला मे शान्ति स्थापित करने हेतु अधिकारी कटबंध तो कोंडागांव जिला के चिंगनार मे ईसाई विस्वासी का सामान ट्रेकटर मे लें जाते आसमाजिक तत्व के लोग काहा है लोकतंत्र कौन है जिम्मेदार हो कार्यवाही - छत्तीसगढ़ ईसाई युवा मंच
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ ईसाई युवा ईसाई मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने काहा की स्थानीय ग्रामीणों से मिली विडियो व जानकारी अनुसार जिला कोंडागांव थाना बेनूर गांव चिंगनार के थाना बेनूर के ईसाई मानने वाले पीड़ित अमर पदा और जयराम गोटा जिनका सामान को पता नहीं क्यों और किस लिए इनका समान लुटा जा रहा है यह लोगो को ऐसा करने का अधिकार कौन सा कानून देता है !
समझ से परे वही लगातार हो रहे इस प्रकार के कृत्य को रोका जाना चाहिए नहीं तो यह आग भड़कती ही जायेगी जिले के पोलिस प्रशासन से अपील कर्ता हु तत्काल मामले को सज्ञान मे लेकर कार्यवाही की जावे एक एक सामान सुरक्षित उनका लाया जाए नहीं तो छत्तीसगढ़ ईसाई युवा मंच सवेधानिक हक़ मांग की आंदोलन करने मे बाध्य होगा।