CG:मिनी माता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित किया: विधायक आशीष छाबड़ा...बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बेरला के ग्राम पंचायत कुसमी में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय सतनामी समाज सम्मेलन एवं ममतामयी मिनीमाता मूर्ति लोकार्पण समारोह




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बेरला के ग्राम पंचायत कुसमी में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय सतनामी समाज सम्मेलन एवं ममतामयी मिनीमाता मूर्ति लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथिआशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल ,सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल तोड़ फीता काट मिनीमाता मूर्ति का अनावरण किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लोक कल्याणकारी सरकार पूरी संकल्पबद्धता से कार्य कर रही है,राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है,सामाजिक सुदृढ़ता और संगठन के उत्कृष्ट योगदान की वजह से सतनामी समाज समग्र क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है,शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और राजनीति सहित विविध क्षेत्रों में सतनामी समाज का प्रतिनिधित्व मिलता आ रहा है,
ममतामयी मिनीमाता ने प्रथम महिला सांसद बनकर समाज एवं छत्तीसगढ़ वासियों को गौरवान्वित किया,मिनीमाता ने हमेशा दलित शोषित समाज के उत्थान के लिए संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी है, वे महिलाओं के अधिकार के लिए हमेशा बात उठाती थीं, सांसद रहते हुए मिनी माता ने बाल विवाह जैसी कू प्रथा को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है, मिनीमाता का व्यक्तित्व अतुलनीय था, सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया,दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उन्होंने महती भूमिका निभाई,मिनीमाता ने समाज में महिलाओं का सम्मान दिलवाने के लिए जो कार्य किया, वह अद्वितीय है। मिनीमाता द्वारा प्रथम महिला सांसद के रूप में नारी शिक्षा, महिलाओं के विकास सहित समाज के सर्वकल्याण के लिए दिए गए सभी वक्तव्य सदैव अत्यधिक लोकप्रिय बने रहे हैं,सतनामी समाज अपनी सांस्कृतिक पहचान,परंपराओं,रीति-रिवाजों को सहेजे रखने के लिए जागरुक हैं, लगातार सौहार्दपूर्ण सामाजिक आयोजन इसका बड़ा उदाहरण है,ज्ञान-विज्ञान से लेकर खेती-किसानी और राजनीति-व्यापार तक हर क्षेत्र में सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं, यह प्रसन्नता का विषय है कि सतनामी समाज परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा के बताए सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है,
मिनी माता हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं,समाज को एक नई दिशा दी है, उनके बताए मार्गों पर चलने के साथ ही उनके विचारों को भी हमें आत्मसात करना है,साथ ही समाजिक पदाधिकारीगण/सदस्यगणों के मांग पर सतनाम सामुदायिक भवन भवन निर्माण में आहता निर्माण कार्य की घोषणा इस अवसर पर टी आर जनार्दन, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,हिरा देवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, सरस्वती कमल साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला,संतोष साहू सरपंच,कुमार गायकवाड,नेतराम निषाद अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,तुम्मन साहू ,मोहन हिरवानी,कृपाराम रात्रे, रामाकात साहू,अविनाश साहू,कृष्णा चतुर्वेदी,प्रवीण शर्मा, हेमंत चंदेल अध्यक्ष ब्लाक सतनामी समाज,मुकेश कुमार चेलक,मनोज कुमार घोसले, अजित कुमार पात्रे,महेंद्र जांगड़े, फिरताराम, उबारन दास बघेल, रामकिशोर जांगड़े, कुलेस्वर जागड़े, प्यारेलाल, शत्रुहन बंजारे, चंद्रकुमार सोनवानी,सुखदेव टंडन, एस. एच.मारकंडे, कनक राम देशलहरे,धनुष बारले,मोहन जांगड़े ,चंद्रकुमार सोनवानी,संतोष मिरी,आत्मानंद पुजारी, मनमोहन टंडन,सविता पच,प्रहलाद दिवाकर, धर्मदास गायकवाड,गुलाबदास,निर्मला गायकवाड,थानुराम, कन्हैया राम, प्यारे लाल,कैलाश,के आर साहू, गजानद जोशी,राजकुमार बंजारे,रमेश बंजारे,अजय कुर्रे,नागराज बंजारे, यशवंत सहित बड़ी संख्या में समाजिक पदाधिकारीगण सदस्यगण रहे उपस्थित