CG:साजा मुख्यालय से कुछ ही दूरी जाता मुख्य मार्ग पर मिट्टी को रखा गया सड़क ऊपर अनहोनी घटना घट सकती है




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर ग्राम जांता साजा मुख्य मार्ग पर तीन हाइवा पत्थर मिट्टी मिक्स मटेरियल खाली करवाकर दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है सामान्य अवस्था मे भी इस पॉइंट पर छुट पुट हादसे होते रहती है मुख्यमार्ग पर प्रशासन के बिना भय के गैरजिम्मेदाराना ढंग से अनलोड कराए मटेरियल पर प्रशासन का ध्यान भी नही गया या जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है इस अनलोड मटेरियल में सबसे आश्चर्यजनक बात ये कि अनलोड स्थल से ग्राम सरपंच के घर की दूरी महज 50 मीटर होगी
कभी भी हो सकता है अनहोनी घटना