Sex Racket का भंडाफोड़: रंगरलियां मनाते 45 युवक-युवतियां पकड़ाए,मसाज के नाम जिस्मफरोशी का धंधा,देह व्यापार का गोरखधंधा करते रंगे हाथों पकड़ाए...नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग...

Sex racket busted: 45 young men and women caught celebrating Rangraliya,

Sex Racket का भंडाफोड़: रंगरलियां मनाते 45 युवक-युवतियां पकड़ाए,मसाज के नाम जिस्मफरोशी का धंधा,देह व्यापार का गोरखधंधा करते रंगे हाथों पकड़ाए...नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग...
Sex Racket का भंडाफोड़: रंगरलियां मनाते 45 युवक-युवतियां पकड़ाए,मसाज के नाम जिस्मफरोशी का धंधा,देह व्यापार का गोरखधंधा करते रंगे हाथों पकड़ाए...नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग...

Sex racket busted: 45 young men and women caught celebrating Rangraliya

सहारनपुर 4 जून 2023 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने एक साथ करीब 15 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की. पुलिस ने करीब 45 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. खास बात यह है कि स्थानीय थाना पुलिस और चौकी इंचार्ज को इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने मामले पर एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से इन क्षेत्रों के दो चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. पिछले काफी समय से शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की शिकायत एसएसपी विपिन ताडा को मिल रही थी. यहां पर मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था.


छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. वहीं मौके से पकड़े गए युवक और युवतियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी. इस पूरे मामले पर सहारनपुर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 चौकी इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया। बता दें कि छापेमारी में हिरासत में लिए गए युवक व युवितयों से पूछताछ में आये साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई. सहारनपुर के हसनपुर चौकी और किशनपुरा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया.