विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर एसपी के एल ध्रुव के आदेश पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में बुजुर्गो से मिल कर जानी उनकी सारी समस्यां और कोरोना महामारी से बचने व वेक्सिनेशन की जानकारी दी

विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर एसपी के एल ध्रुव के आदेश पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में बुजुर्गो से मिल कर जानी उनकी सारी समस्यां और कोरोना महामारी से बचने व वेक्सिनेशन की जानकारी दी

आज दिनांक 15.06.2021 को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस अधीक्षक सुकमा के आदेशानुसार world elder abuse awareness day ( WEAAD ) के अवसर परके जिला सुकमा अंतर्गत बाना गादीरास , दोरनापाल , मरईगुड़ा , फुलबगड़ी , तोंगपाल , भेजी , पोलमपल्ली एवं चिन्तागुफा के प्रभारियों द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बेस कैम्प / गांवों में जाकर वहाँ निवासरतु बुजूर्ग महिलाओं एवं पुरुषों से मुलाकात कर कुशल क्षेम पुछा गया एवं वरिष्ठ नागरिकों को कोविड -19 वैक्सीनेशन की जानकारी देकर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाने व कोविड -19 का टीका लगाने हेतु प्रेरित किया गया । स्वास्थ्य संबंधित पुछताछ कर बीमार होने पर अस्पताल जाकर चेक - अप करवाने हेतु कहा गया एवं उनके समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं का थाना स्तर पर तत्काल निराकरण एवं अन्य समस्याओं को बरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है । वृद्धा पेंशन , आवास योजना , Pds चावल एवं उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई , बुजूर्गों को अपनापन आहिर कर पुछताछ करने से काफी खुश नजर आए । भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर तुरंत थाना आकर अवगत कराने हेतु समझाईश दी गई है । इस दौरान प्रमुख रूप से श्री कंगाल चंद्र , श्री सोयम सुब्बाराव , श्री सोयम स्टमैया , श्रीमति सोयम रथी , श्री धर्मेय्या , श्रीन , श्रीमति कंगाल , मुत्ते लक्का , सोधे अर्जुन , श्रीमति सोधे रामो , भने एवं अन्य बुजूर्ग ग्रामीणजनों से मुलाकात किया गया