CG:बेमेतरा जिले के नवागढ़ परियोजना क्षेत्र छेरकापुर आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को खिलाये कृमिनाशक दवाई




बेमेतरा:राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर यह दिवस 10 फरवरी को मनाया जाता है जहां सभी आंगनबाड़ी ,शासकीय अर्धशासकीय स्कूलो में बच्चों को खिलाया जाता है कृमिनाशक दवाई जिसके तहत नवागढ़ के परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र छेरकापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम लता चतुर्वेदी के द्वारा बच्चों को दवाई खिलाये
बता दे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने माता-पिता को भी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए यह दवाई बहुत जरूरी है। कृमि पेट में होने पर बच्चों का विकास रुक जाता है, इसलिए हर साल एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाती है।
इस अवसर पर सावित्री मितानिन, डेहरा राम मारकंडेय, यशवंत बंजारे संतराम कुर्रे सहित आंगनबाड़ी सहायिका, ग्रामवासियों उपस्थित रहे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.संतराम चुरेंद्र ने कृमि से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कृमि से बचाव हेतु आसपास साफ सफाई, नाखून छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शौच न जाना, शौच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना आवश्यक है,