iPhone SE 4 : सस्ते iPhone का इंतजार होने जा रहा है ख़त्म, मार्केट में जल्द होगी एंट्री, मिलेंगे ये कई खास फीचर, जाने सबकुछ...
iPhone SE 4: The wait for cheap iPhone is about to end, it will enter the market soon, you will get these many special features, know everything... iPhone SE 4 : सस्ते iPhone का इंतजार होने जा रहा है ख़त्म, मार्केट में जल्द होगी एंट्री, मिलेंगे ये कई खास फीचर, जाने सबकुछ...




iPhone SE 4 :
नया भारत डेस्क : iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशी की खबर है। उम्मीद है कि कंपनी इस साल भी अपना अफोर्डेबल iPhone लॉन्च करेगी. हालांकि, कंपनी के पिछले iPhone SE को लोगों ने खास पसंद नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग iPhone को कंपनी कुछ प्रमुख बदलावों के साथ लॉन्च कर सकती है, जो इसे पिछले वर्जन से काफी अलग करेंगे. (iPhone SE 4)
मिलेंगे ये फीचर्स
iPhone SE 3 के 2022 में लॉन्च किया गया था. एप्पल के इस सस्ते आईफोन में A15 Bionic चिप का इस्तेमाल किया गया है. नए वाले बजट आईफोन के मॉडल में डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले मिल सकता है. एप्पल ने इस डिस्प्ले को iPhone 14 Pro सीरीज में सबसे पहले इस्तेमाल किया है. अब कंपनी इस प्रो डिस्ले फीचर को अपने अगले बजट स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने की तैयारी में है. (iPhone SE 4)
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone और iPhone SE 4 का डिजाइन काफी हद तक एक जैसा ही रहेगा. iPhone SE 4 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले होगी. यह Apple के इन-हाउस 5G मॉडम चिप के साथ आने की उम्मीद है. इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने की उम्मीद है. माना जाता है कि iPhone SE 4 जल्द से जल्द 2025 में लॉन्च हो सकता है. iPhone SE (2022) के बेस 64GB स्टोरेज मॉडल को मार्च 2022 में 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. (iPhone SE 4)
iPhone SE 4 लॉन्च टाइमलाइन
एप्पल की कम बजट वाली SE सीरीज को लेकर ब्रांड ने अभी कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन अब तक आए लीक के अनुसार डिवाइस साल 2024 के आखिर में या फिर अगले साल 2025 में लॉन्च हो सकता है. वहीं, आगे देखना होगा की ब्रांड की ओर से कब कोई अपडेट सामने आता है. (iPhone SE 4)