SBI FD Rates : सीनियर सिटिजन्स के लिए खुशखबरी, SBI ने नए साल में ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, FD की ब्याज दरों में की 7.25% ब्याज की बढ़ोतरी...
SBI FD Rates: Good news for senior citizens, SBI gave a big gift to customers in the new year, increased FD interest rates by 7.25%... SBI FD Rates : सीनियर सिटिजन्स के लिए खुशखबरी, SBI ने नए साल में ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, FD की ब्याज दरों में की 7.25% ब्याज की बढ़ोतरी...




SBI FD Rates :
नया भारत डेस्क : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में इजाफा किया है. पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया था. इसके बाद से SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. स्टेट बैंक ने दो करोड़ रुपये के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. अब 211 दिनों से लेकर 1 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 फीसदी मिला करता था. (SBI FD Rates)
वहीं एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि वाले एफडी पर 65 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानि 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.10 फीसदी मिला करता था. 2 साल से लेकर 3 साल के कम अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.25 फीसदी मिला करता था. हालांकि 3 से 5 साल और 5 से 10 साल के मियाद वाले एफडी पर केवल 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाई गई है. दोनों ही अवधि वाले एफडी पर पहले 6.10 फीसदी ब्याज मिला करता था जो अब 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. यानि केवल 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. (SBI FD Rates)
बढ़ाई ब्याज दर :
इस सप्ताह की शुरुआत में एसबीआई ने चुनिंदा अवधियों पर एफडी दरों में 65 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की थी, जो 13 दिसंबर से प्रभावी थीं. वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.25 प्रतिशत है, जो कि 1 वर्ष से 2 वर्ष तक, 2 वर्ष से 3 वर्ष से तक और 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए उपलब्ध है. (SBI FD Rates)
सामान्य ग्राहकों के लिए FD Rates :
नवीनतम संशोधन के बाद एसबीआई 7 दिन से 45 दिन की योजनाओं पर 3 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. 46 दिनों से 179 दिनों के बीच की FD पर 3.9 प्रतिशत, 180 दिनों से 210 दिनों से कम की योजनाओं के लिए निवेशकों को 5.25 प्रतिशत की दर मिलेगी. वहीं 211 दिन से 1 साल की योजनाओं के लिए बैंक की ब्याज दर 5.75 फीसदी है. (SBI FD Rates)
इतनी की पेशकश :
1 साल से 2 साल तक की योजनाओं के लिए बैंक 6.75 प्रतिशत की पेशकश कर रहा है. 2 वर्ष से 3 वर्ष तक SBI 6.75 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहां 3 साल से 5 साल तक और 5 साल से 10 साल तक की योजनाओं के लिए 6.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. (SBI FD Rates)
निवेशक हुए आकर्षित :
बता दें कि इस साल मई से ज्यादातर बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक के नीति परिणामों के अनुरूप अपनी एफडी दरों में आक्रामक रूप से बदलाव किया है, जिससे अधिक निवेशक इस निवेश विकल्प को अपनाने के लिए आकर्षित हुए हैं. मई के बाद से आरबीआई ने अपनी रेपो दर में पांच बार बदलाव किया है. (SBI FD Rates)